कैलाशवासी माधवराव सिंधिया स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित श्री स्वर्गीय रामसिंह धाकरे टी – 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फ़ाइनल मुकाबला तानसेन क्लब को हरा कर गालव क्रिकेट क्लब बना चैंपियन। प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्घाटन ग्वालियर क्रिकेट के भीष्मपितामह श्री अशोक पांडे जी ने दोनों टीमों का परिचय प्राप्त करके किया। आज के मैच का टॉस गालव क्रिकेट अकादमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 20 ओवरो मे 171 रन का स्कोर खड़ा किया। गालव की ओर से कप्तान मानव भार्गव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों पर 10 चौके ओर 2 छक्को की मदद से 71 रन बनाए व रुद्र ने 38 एवं आलोक ने 28 रनों का योगदान दिया। तानसेन क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन ओर युवराज ने 2 विकेट लिए। जवाब में तानसेन क्लब की टीम 91 रन बना कर आउट हो गई ओर 80 रन से गालव ने जीत दर्ज़ की। तानसेन क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नामांकुर 24 रन का महत्तवपूर्ण योगदान दिया। गालव की ओर से प्रतीक ओर गिर्राज ने 3 ओवर में 2 विकेट लिए। आज के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जी.डी.सी.ए के संयुक्त सचिव श्री बी.के शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य मे पुरस्कार वितरण संपन्न हुआ। साथ ही पूर्ण रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ भी उपस्थित थे। आज के मैन ऑफ द मैच मानव भार्गव, मैन ऑफ द सीरीज मानव भार्गव, बेस्ट बोलर गिर्राज शर्मा तथा कार्यक्रम का संचालन आशुतोष बोहरे जी ने किया।