Pradesh Samwad
ज़रा हटके

क्लाइंट ने नहीं दिए पूरे पैसे, कॉन्ट्रेक्टर ने हथौड़े से तोड़ फोड़ डाला उसका बाथरूम


एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें एक कॉन्ट्रेक्टर हथौड़े से एक लग्जरी बाथरूम तोड़ते हुए दिखाई दे रहा है। ऐसा बताया जा राह है कि यह बाथरूम उसने ऑनर के लिए बनाया था। पर मकानमालिक ने पैसे देने से मना कर दिया। तो क्या था… बंदा हथौड़ा लाया और खुद ही उस बाथरूम को तोड़ने लगा जिसको बनाने में उसने हजारों रुपये खर्च किए थे।
क्या है पूरा मामला? : इंडिया टाइम्स के मुताबिक, एंबर टर्की ने कोलोराडो की ड्रीम होम रिमॉडल्स कंपनी के कॉन्ट्रेक्टर्स को इस काम का प्रोजेक्ट दिया था। उन्होंने इसके लिए 3,330 डॉलर यानी 2,45,620.80 रुपये दिए थे। जबकि पूरा अमाउंट 7,555 डॉलर (5,57,256.80 रुपये) था। वो इस काम से खुश नहीं थी और पैसे देने से पहले इसमें बदलाव चाहती थीं।
पूरा काम देख देना चाहती थीं पैसे : वो कहती हैं, ‘मैं जानती थी कि वो लोग सफाई करने के लिए शुक्रवार को फिर से वापस आएंगे। मैंने सोचा कि क्या पता तब वो इसे सही कर जाए। तो मैं उन्हें तब तक पैसे नहीं देखने वाली थी जबतक मैं उसकी पूरी फिनिशिंग ना देख लेती।’ वहीं इस कंपनी के को-ऑनर्स टेरी जेम्स जॉर्जी और जोर्डन इसी दौरान इसे तोड़ने आ गए।
हथौड़ा मार-मार कर तोड़ा : इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टेरी बाथरूम को तोड़ रहे हैं। उनके हाथ में हथौड़ा है और वो इससे दीवारों पर प्रहार किए जा रहे हैं। वो वीडियो के बीच में बोलते हैं, ‘मैंने इसमें कई हफ्ते खर्च कर दिए, हजारों डॉलर्स खर्च कर दिए।’ एक महिला उन्हें रोकने की कोशिश भी करती है पर वो अपना काम चालू रखते हैं। यहां तक कि बहुत से यूजर्स ने भी यह ही लिखा कि अगर उन्हें पैसे नहीं मिल रहे थे तो उन्होंने इसे तोड़कर सही ही किया। आपका क्या कहना है?

Related posts

एक साथ 9 पत्नियों से की शादी…लेकिन बुरी तरह हुआ फेल!

Pradesh Samwad Team

जब 30 सेंटीमीटर के कछुए ने रोकी विमानों की उड़ान, 5 फ्लाइट्स को करना पड़ा 12 मिनट का इंतजार

Pradesh Samwad Team

भविष्य की कार के लिए चींटियां बनेंगी रास्ता, एक्सीडेंट से कैसे बचाएगी उनकी ‘स्वार्म इंटेलिजेंस’ तकनीक?

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment