23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

क्राइस्टचर्च टेस्ट में 3 दिन के अंदर साउथ अफ्रीका का सरेंडर, बड़ी जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में बनाई बढ़त

न्यूजीलैंड के आगे साउथ अफ्रीका (New Zealand vs South Africa) का टोटल सरेंडर देखने को मिला है. यही वजह है कि उसने क्राइस्टचर्च (Christchurch) में खेला जा रहा पहला टेस्ट (1st Test) आसानी से जीत भी लिया. मेजबान टीम ने इस टेस्ट मैच में पारी और 276 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. इस टेस्ट मैच को जीतने में कीवी टीम को कुछ खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी. क्योंकि मेहमान बनकर न्यूजीलैंड पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम खेल के हर डिपार्टमेंट में उनके आगे नतमस्तक दिखी. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 2 टेस्ट की सीरीज नें 1-0 की बढ़त बना ली है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका की हार वैसे उसकी पहली इनिंग के बाद ही तय हो गई थी, जिसमें पूरी टीम सिर्फ 95 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. 1932 के बाद पहली बार ऐसा हुआ था जब साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट मैच की किसी इनिंग में 100 रन के अंदर सिमट गई थी. साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 100 रन के अंदर समेटने में कीवी टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी का बड़ा रोल रहा था, जिन्होंने अकेले 7 विकेट चटकाए थे.
न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को पारी और 276 रन से हराया : साउथ अफ्रीका की पहली पारी के जवाब में न्यूजीलैंड ने 482 रन बनाए और इस तरह से पहली इनिंग में 387 रन की लीड ली. साउथ अफ्रीकी टीम की दूसरी पारी भी बेहद खराब गुजरी, जिसमें पूरी टीम मिलकर मुश्किल से 100 रन का आंकड़ा पार करती दिखी. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका 111 रन पर ऑल आउट हो गई. यानी वो न्यूजीलैंड की 387 रन की लीड से 276 रन दूर रह गई. इस तरह से मेजबान टीम को अपनी दूसरी इनिंग खेलने की जरूरत ही नहीं पड़ी.
टिम साउदी ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए : न्यूजीलैंड की ओर से दूसरी पारी में अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 5 विकेट झटके. ये पहली बार है जब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट लिए हैं. 35 रन देकर झटके इन 5 विकेटों के साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका को तो हार के मुंह में धकेला ही साथ ही न्यूजीलैंड में कीवी टीम के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
मैट हेनरी मैच के हीरो बने : क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट को निपटने में 3 दिन भी नहीं लगे. इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की जीत का हीरो मैट हेनरी को चुना गया, जिन्होंने मुकाबले में 9 विकेट लेने के अलावा अर्धशतकीय पारी भी खेली थी. अब इसी मैदान पर दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 25 फरवरी से खेला जाना है

Related posts

Tokyo Olympics: टोक्यो में दंगल में मंगल, भारत के दो रेसलर दीपक और रवि सेमीफाइनल में

Pradesh Samwad Team

14 june

Pradesh Samwad Team

सीनियर खिलाड़ियों का प्रैक्टिस मैच नीमखेड़ा के मैदान एमपीसीए जबलपुर में तीन दिवसीय मैच का आयोजन

Pradesh Samwad Team