16.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से भारत को दी मात, 2-1 से सीरीज पर भी किया कब्जा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला गया। मेजबान टीम ने भारत को फ्रीडम टेस्ट सीरीज के निर्णायक मुकाबले के चौथे दिन 7 विकेट से मात दी। इसी के साथ होम टीम ने टेस्ट सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा किया। भारत का एक बार फिर यहां टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया।
केपटाउन में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य दिया था। मेजबान टीम ने कीगन पीटरसन की शानदार 82 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया को 7 विकेट से हराया और टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। मेजबानों के लिए वान दर डूसेन ने नाबाद 41 और टेम्बा बावुमा ने नाबाद 32 रनों की पारी खेली।
भारत का दक्षिण अफ्रीका में 1992 से अब तक ये 8वां दौरा है। इससे पहले भारत कभी यहां टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया था। ये इंतजार एक बार फिर 30 साल बाद बढ़ गया है। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारत ने कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 12 में उसे हार मिली है और सिर्फ 4 में जीत। 7 मुकाबले भारत ने यहां ड्रॉ खेले हैं।
केपटाउन के न्यूलैंड्स में टीम इंडिया कभी भी टेस्ट मैच जीत नहीं पाई है। इससे पहले भारत ने यहां 5 मैच खेले थे जिसमें से 2 ड्रॉ हुए थे और तीन भारत हारा था। यहां भारत की ये चौथी टेस्ट हार है।

Related posts

मध्य प्रदेश वूमेंस ब्लाइंड फुटबॉल टीम पुणे रवाना

Pradesh Samwad Team

जे एस आनंद ट्रॉफी सीनियर वूमेन एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगता : तमन्ना निगम का तूफानी शतक भोपाल संभाग ने सागर संभाग को 208 रन से हराया

Pradesh Samwad Team

30 december

Pradesh Samwad Team