16.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

करियर कॉलेज द्वारा एक सप्ताह का अल्पकालीन प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम सह कार्यशाला का आयोजन किया

भोपाल,14 मार्च | करियर कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा एक सप्ताह का अल्पकालीन प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम सह कार्यशाला का आयोजन किया! “*रेशनल डिजाइन, सोल्यूशन, एण्ड केरेक्टराइज्शन आॅफ फोटो ल्यूमिनसेंट इंक” विषय पर आधारित कार्यशाला का उद्देश्य नैनोमटेरियल्स के आसपास अनुसंधान के क्षेत्र में गहराई से अध्ययन करना था। कार्यशाला की शुरुआत डॉ. रुचि दुबे शर्मा द्वारा दुर्लभ पृथ्वी लवण, नैनोकणों और उनके आसपास अनुसंधान कैसे चल रहा है, पर एक ब्रीफिंग के साथ की गई। दूसरे दिन छात्रों ने डॉ. अनीता के और डॉ. अनीता सिंह के मार्गदर्शन में टीमों का गठन किया और शोध सामग्री पर विभिन्न साहित्य एकत्र किए और उसे प्रस्तुत किया। तीसरे दिन हमारी मुख्य वक्ता, डॉ सुदेशना रे (उन्नत सामग्री अनुसंधान केंद्र कि केंद्र निदेशक) ने राष्ट्रीय सुरक्षा में फॉस्फोर के बढ़ते महत्व पर विचार-विमर्श किया।
उन्होंने पासपोर्ट पर फोटोल्यूमिनसेंट स्याही के रूप में इस्तेमाल होने वाले फॉस्फोर और नकली धोखाधड़ी के लिए करेंसी नोटों के बारे में विस्तार से बताया। अगले दो दिन, छात्रों ने रसायन विज्ञान विभाग के मार्गदर्शन में फोटोल्यूमिनसेंट स्याही तैयार करने के लिए प्रयोगशाला में काम किया। कार्यशाला का समापन डॉ. सुपर्णा घोष, डीन, लाइफ साइंस के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यशाला में लगभग 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यशाला ने न केवल फॉस्फोर में छात्रों की रुचि को प्रज्वलित किया बल्कि छात्रों को नैनोमटेरियल्स और फॉस्फोर पर शोध परियोजनाओं को लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यशाला कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर चरनजीत कौर के मार्गदर्शन एवं कॉलेज अध्यक्ष श्री विष्णु राजोरिया के आशीर्वाद से संपन्न हुई!

Related posts

12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सीनियर पुरूष हॉकी प्रतियोगिता-2022
} दिल्ली, झारखण्ड, बंगाल और गुजरात की टीमों ने जीते अपने-अपने मुकाबले } जम्मू एंड कश्मीर तथा दादर एंव नगर हवेली एंड दमन एवं दीव के मध्य }मुकाबला 3-3 से बराबरी पर

Pradesh Samwad Team

टीम इंडिया का रेकॉर्ड, आज तक नहीं हारी कोई T-20

Pradesh Samwad Team

ललित यादव के शानदार खेल की बदौलत ऋचा एसडीएस टीम की ऑल इंडिया आर.वी. स्पोर्ट्स क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत

Pradesh Samwad Team