14 C
Madhya Pradesh
November 23, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

करतारपुर साहिब में फोटोशूट को लेकर बढ़ा बवाल, विरोध के बाद पाकिस्तान पुलिस ने शुरू की जांच

पाकिस्तान पुलिस ने सोमवार को करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब में कपड़ों के एक ब्रांड के लिए पाकिस्तान की एक मॉडल के बिना सिर ढके फोटोशूट कराने की जांच शुरू का दी है। पुलिस ने यह जांच तब शुरू की जब एक भारतीय सिख पत्रकार ने तस्वीरों की समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए आलोचना की। भारतीय सिख स्वतंत्र पत्रकार रविंदर सिंह ने ट्वीट करके उल्लेख किया कि तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की गई हैं और उन्होंने समुदाय के प्रति अनादर को रेखांकित किया। सिंह ने अपने पोस्ट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी टैग किया।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान में करतारपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब के परिसर में महिलाओं के कपड़ों के लिए बिना सिर ढके मॉडलिंग करके लाहौर की एक महिला ने सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।’ गुरुद्वारे में अपना सिर ढकना अनिवार्य है और इसे इस पवित्र स्थान के प्रति सम्मान दिखाने का एक तरीका माना जाता है। पंजाब के मुख्यमंत्री के लिए डिजिटल मीडिया देखने वाले अजहर मशवानी ने सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि मामला ‘कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है।’
मॉडल के खिलाफ जांच जारी : इसके कुछ ही समय बाद पंजाब पुलिस ने ट्वीट किया कि वे इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसने ट्वीट किया, ‘संबंधित ब्रांड के प्रबंधन और मॉडल के खिलाफ जांच की जा रही है। सभी धर्मों के उपासना स्थल समान रूप से सम्मानित हैं।’ समाचारपत्र ‘डॉन’ की एक खबर के मुताबिक, मॉडल की तस्वीरें ‘मन्नत क्लोदिंग’ नाम के एक परिधान ब्रांड के इंस्टाग्राम पेज पर साझा की गईं, लेकिन आलोचना के बाद इसे हटा दिया गया।
पाक मंत्री बोले- सिख समुदाय से मांगे माफी : खबर में मशवानी के हवाले से कहा गया है कि पुलिस फोटो खींचने में ब्रांड और मॉडल की भूमिका की पहले जांच करेगी और बाद में मामला दर्ज करेगी। उन्होंने कहा, ‘पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मॉडल ने खुद फोटोशूट कराया या फिर ब्रांड ने यह कराया।’ सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट किया, ‘डिजाइनर और मॉडल को तस्वीरों के लिए सिख समुदाय से माफी मांगनी चाहिए।’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘करतारपुर साहिब एक धार्मिक प्रतीक है..।’
कंपनी ने इंस्टाग्राम पर मांगी माफी : पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया जताते हुए ‘मन्नत क्लोदिंग’ ब्रांड ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में माफी मांगी और इस बात से इनकार किया कि उनके अकाउंट पर पोस्ट की गई तस्वीरें उनके द्वारा किए गए किसी भी फोटोशूट का हिस्सा थीं। पोस्ट में कहा गया, ‘ये तस्वीरें हमें एक थर्ड पार्टी (ब्लॉगर) ने मुहैया कराई थीं, जिसमें हमारा परिधान पहना गया था।’ उसने कहा, ‘हालांकि, हम अपनी गलती स्वीकार करते हैं कि हमें इस सामग्री को पोस्ट नहीं करना चाहिए था और हम हर उस व्यक्ति से माफी मांगते हैं जो इससे आहत हुआ है।’
भारत में भी शुरू हुआ विरोध : भारत में भी इसे लेकर विरोध देखने को मिला। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष मंजिंदर सिंह सिरसा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर फोटोशूट पर कड़ी आपत्ति जताई थी। उन्होंने लिखा था कि लोग असभ्य कपड़े पहनकर गुरुद्वारा जाते हैं, टिकटॉक वीडियो बनाते हैं और गुरुद्वारा परिसर को एक पिकनिक स्पॉट के रूप में इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

Related posts

व्लादिमीर पुतिन के हेलिकॉप्टर का Inside Video, देखें रूसी राष्ट्रपति का उड़खटोला अंदर से कैसा है

Pradesh Samwad Team

25 जून को होगा उद्घाटन : बांग्लादेश का सबसे बड़ा ‘पद्मा पुल’ तैयार

Pradesh Samwad Team

जनता के प्रदर्शन में शामिल हुए अफगानी उपराष्ट्रपति, बोले- “तालिबान या पाक का खिलौना नहीं अल्लाह”

Pradesh Samwad Team