25.1 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
खेल

कनारा बी और भोपाल स्पोर्ट्स एज ने जीते अपने मैच


स्व. डॉ हरि शंकर चौरसिया जी स्म्रति में आयोजित बेतवाचल ट्राफी के दूसरे दिन पहला मैच कनारा B VS किंग भोपाल के बीच खेला गया।जिसके उद्घाटन में पंकज शुक्ला जी डायरेक्टर स्वस्थ विभाग मध्य प्रदेश, ए पी सिंह जी सी एम एच ओ विदिशा,अतुल कुमार मुद्गल जी जिला शिक्षा अधिकारी विदिशा,विनोद चौधरी जी,बलबीर तोमर जी डा. निर्मल चौरसिया जी की उपस्तिथि रही।कनारा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुंजन सक्सेना के 74 रन एवं शैलेन्द्र तोमर के 41 शिवांश के 28 रनो की बदौलत 20 ओवर में 187 रन बनाए ,किंग भोपाल की ओर से आदित्य ने 1 विकेट लिया
रनो का पीछा करते हुए किंग भोपाल47 रन ही बना सकी राजेश वर्मा की घातक गेंदवाजी 3 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए, कुणाल सुर्य्या ने भी 3 सफलताएं प्राप्त कनारा B ने अपना पहला मैच 140 रनों से जीता ,कनारा B की ओर से ताबड़तोड़ 74 रनो की पारी खेलने बाले गुंजन सक्सेना को मैन ऑफ द मैच दिया गया!

वही दिन का दूसरा मैच रायसेन VS स्पोर्ट्स क्लब भोपाल के बीच खेला गया जिसमें रायसेन पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 126 रन ही बना सकी रायसेन की ओर से अभिजीत सक्सेना ने 52 रन, संकल्प ने 31 रनो की पारी खेली
स्पोर्ट्स क्लब भोपाल की ओर से शिवांश ओर योगेंद्र व्यास ने 2-2 विकेट लिए
रनो का पीछा करने उतरी स्पोर्ट्स क्लब भोपाल की टीम 18.4 ओवर में 130 रन बना कर 8 विकेट से जीत हासिल की ,स्पोर्ट्स क्लब भोपाल की ओर से अरबाज ने शानदार 61 रन, ज़ैद ने 33 रनो की पारी खेली
अरबाज उद्दीन को शानदार 61 रनो की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया!
अरुण यादव पहुंचे मैच देखने
समापन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव जी , कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष निसंक जैन जी, विधायक श्री शशांक भार्गव जी, श्री रवि उपाध्यक्ष जी,सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया!एवं कनारा क्लब के सचिव संदीप सिंह व पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
अरुण यादव जी ने क्लब और ग्राउंड की तारीफ करते हुए आसपास के क्षेत्र में सबसे बेहतरीन ग्राउंड बताया और क्लब के सदस्यों को बधाई दी
आज के मैच के अंपायर दौलत उइके ब मनोज कुशवाह और राज कुशवाहा व अनुज तिवारी,स्कोर विनय चौकसे रहे।कल का मैच कनारा बी और महाकाल क्लब विदिशा,दूसरा मैच रायसेन और चैलेंजर विदिशा के बीच खेला जाएगा

Related posts

जबलपुर संभागी क्रिकेट संघ की सीनियर महिला खिलाड़ियों की टीम घोषित

Pradesh Samwad Team

आल इंडिया इंटर जोन क्रिकेट टुर्नामेंट का शुभारंभ

Pradesh Samwad Team

नोबल स्कूल बना चैम्पियन, फाईनल मुकाबले में कृष्णा वैली को 25 रनों से हराया

Pradesh Samwad Team