12.6 C
Madhya Pradesh
January 13, 2025
Pradesh Samwad
देश विदेश

ओलिंपिक खत्म होते ही जापान में शक्तिशाली तूफान, 90 फ्लाइट्स कैंसल, भारी बारिश की चेतावनी

जापान में रविवार को ओलिंपिक के खत्म होते ही भीषण चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। इस तूफान के कारण कम से कम 90 फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया गया है। दावा किया गया है कि इससे ओलिंपिक सेरेमनी में हिस्सा लेकर अपने-अपने देश लौट रहे खिलाड़ियों के ऊपर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस तूफान से जापान का दक्षिणी हिस्सा सबसे अधिक प्रभावित बताया जा रहा है। मौसम विभाग ने तूफान के कारण कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
लोगों को घरों में रहने को कहा गया : जापानी मीडिया एनएचके ने बताया कि टाइफून ल्यूपिट के कारण दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी जापान में 90 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। शनिवार को जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि तूफान दक्षिण से आगे बढ़ रहा था और रविवार देर रात तक क्यूशू द्वीप तक पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में द्वीप पर रहने वाले लोगों को बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई है।
91 फ्लाइट्स को किया गया रद्द : एनएचके के अनुसार, जापान एयरलाइंस की 56, ऑल निप्पॉन एयरवेज की 15, पीच एविएशन की 8, सोलसीड एयर की 7 और जेटस्टार की 3 उड़ानों सहित कुल 91 उड़ानें निलंबित कर दी गईं हैं। लुपिट का केंद्रीय वायुमंडलीय दबाव 990 हेक्टोपास्कल है, जिसमें हवाएं 20 मीटर प्रति सेकंड (45 मील प्रति घंटे) और अधिकतम 30 मीटर प्रति सेकंड तक पहुंचती हैं।
समुद्र से दूर रहने की चेतावनी : राज्य मौसम विज्ञान एजेंसी ने संभावना जताई है कि इस दौरान कई हिस्सों में 50 मिलीमीटर प्रति घंटे तक बारिश हो सकती है। विशेषज्ञ तेज हवाओं और ऊंची लहरों की चेतावनी भी दे रहे हैं। ऐसे में जापान के दक्षिणी समुद्र तटों से लोगों को दूर करने की चेतावनी दी गई है। टाइफून लुपिट ने गुरुवार को चीन के तटीय प्रांतों को तबाह किया था। इससे कई इलाकों में भारी बारिश भी हुई थी।
ओलिंपिक के बाद होने हैं पैरालिंपिक गेम :: ओलिंपिक की समाप्ति के बाद टोक्यो में पैरालिंपिक गेम भी होने हैं, जो 24 अगस्त से शुरू होकर 5 सितंबर तक चलेगा। इस बीच जापान सरकार ने कुछ दिन पहले ही आदेश जारी कर देश के कई राज्यों में आपातकाल का ऐलान कर दिया था। जापानी पीएम ऑफिस ने बयान जारी कर बताया था कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण 31 अगस्त तक टोक्यो, सैतामा, चिबा, कानागावा, ओसाका और ओकिनावा प्रान्तों में आपातकाल की स्थिति लागू रहेगी।

Related posts

चीन सीमा पर हरकत करता है तो अमेरिका देगा भारत का साथ

Pradesh Samwad Team

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला ने रचाई शादी

Pradesh Samwad Team

संयुक्त राष्ट्र तक जा पहुंची इमरान खान की पार्टी, सत्ता गई तो सच में पाकिस्तान को बर्बाद करने पर तुल गए पूर्व पीएम!

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment