25.5 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

ऑबेदुल्ला खां हैरीटैज कप हॉकी टूर्नामेंट-2022 : प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 27 मार्च तक

औबेदुल्ला खां हैरीटैज कप हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा दिनांक 21 से 27 मार्च, 2022 तक मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम, तुलसी नगर, भोपाल में किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस आयोजन हेतु समस्त तैयारियां खेल विभाग द्वारा कर ली गई है। इस टूर्नामेंट हेतु देश भर की ख्याति प्राप्त 12 हॉकी टीमें अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करेंगी।
इन टीमों की रहेंगी भागीदारी : टूर्नामेंट में इंडियन ऑयल, भारतीय रेल्वे, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, आर्मी एकादश, म.प्र. हॉकी अकादमी, सी.एन.जी., जी.एस.टी. एण्ड सेन्ट्रल एक्साइज चैन्नई, पंजाब पुलिस, इंडियन नेवी, आर्मी ग्रीन, सेन्ट्रल सेक्रेटियेट और मध्य प्रदेश हॉकी ऐसोसिएशन की टीमों की भागीदारी रहेंगी। इस प्रतियोगिता हेतु आकर्षक नगद पुरस्कार रखे गए है। समस्त टीमों के आवास, भोजन और स्थानीय यातायात की व्यवस्था विभाग द्वारा की जावेंगी। उल्लेखनीय है कि औबेदुल्ला खॉ हैरीटेज कप हॉकी टूर्नामेंट देश का सबसे पुराना एवं प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है। यह टूर्नामेंट अंतिम बार 2016 में आयोजित किया गया था।

Related posts

IPL 2021 के ठीक पहले एबी डिविलियर्स का तूफान, अभ्यास मैच में उड़ाए 10 छक्के, जड़ा ताबड़तोड़ शतक

Pradesh Samwad Team

सीनियर खिलाड़ियों का प्रैक्टिस मैच नीमखेड़ा के मैदान एमपीसीए जबलपुर में तीन दिवसीय मैच का आयोजन

Pradesh Samwad Team

भोपाल संभाग क्रिकेट संघ व इंदौर संभाग क्रिकेट संघ की महिला टीमों के बीच प्रैक्टिस मैच की सीरीज़ का पहला मैच इंदौर ने जीता, दूसरा मैच कल बाबेअली मैदान पर

Pradesh Samwad Team