29.9 C
Madhya Pradesh
March 15, 2025
Pradesh Samwad
लाइफ स्टाइल

ऐसे मजबूत बनाएं सास-बहू का रिश्ता


लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज किसी भी लड़की को नए घर में एडजस्ट होने में समय लगता है। उसे घर के सभी सदस्यों के साथ तालमेल बिठाना पड़ता है। खास कर सास के साथ। वहीं सास को भी ये चिंता रहती है कि नई बहू को घर में किसी तरह की परेशानी न हो। लेकिन तब भी समय के साथ दोनों के बीच टकराव होने लगता है, जो उनके रिश्ते को खराब करता जाता है। दोनों अगर यहां बताई हुईं छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखें तो जटिल दिखने वाले सास-बहू के रिश्ते को खूबसूरत बनाया जा सकता है।
एक-दूसरे की दोस्त बनें : सास-बहू को अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक-दूसरी को अपना दोस्त बनाना होगा। जब दोनों एक दूसरे से अपनी बातें दोस्तों की तरह शेयर करेंगी तो उनमें लड़ाई-झगडे जैसी कोई बात नहीं होगी।
एक-दूसरे को दे अहमियत : सास-बहू का रिश्ता बहुत की नाजुक होता है। इस रिश्ते को अच्छा बनाने की जिम्मेदारी जितनी बहू की होती है उतनी सास की भी। अगर आपकी बहू काम करती है। घर के लिए ज्यादा समय निकाल पाना उसके लिए मुश्किल हो रहा है तो जरूरी है कि सास अपनी बहू के काम को अहमियत दे। वहीं बहू को भी कोशिश करनी चाहिए कि वीकेंड में वह अपनी सास के साथ समय बिताए। इससे दोनों के बीच का रिश्ता मजबूत होगा।
दूर करें गलतफहमी : कहते हैं बर्तन एक साथ रहते हैं तो टकराते ही हैं। ऐसा ही कुछ रिश्तों में होता है। एक साथ रहने से कभी न कभी किसी बात पर तकरार या गलतफहमी होना स्वाभाविक है लेकिन इसे ज्यादा बढ़ने न दें। ऐसी स्थिति में बहू और सास दोनों को अपनी ईगो को पीछे रखकर बात करनी चाहिए।
शेयर करें बातें : सास-बहू को अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक दूसरे से बातें शेयर करनी चाहिएं। ऐसा करने से दोनों के बीच की दूरियां कम होंगी और वे अपनी हर खुशी, गम और नाराजगी खुलकर एक दूसरे को बता सकेंगी।

Related posts

दुल्हन हूं शर्माना कैसा?

Pradesh Samwad Team

क्यों शादीशुदा रिश्ते में बने रहना चाहते हैं लोग?

Pradesh Samwad Team

अगर पति से बढ़ रहा मनमुटाव, तो 4 तरीकों से करें हैंडल

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment