23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में आयुर्वेद पर तीन दिवसीय सेमीनार संपन्न

भोपाल| कोलार रोड स्थित एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में एलएन आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय आरोग्य भारती ओजस फाउंडेशन के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के अंतर्गत वृद्धावस्था में पोषक आहार के विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के विद्धवान आयुर्वेदिक चिकित्सकों के द्वारा भाग लिया गया। प्रथम दिवस सेमीनार का शुभारंभ आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. अशोक कुमार वार्ष्णेय एवं ओजस पंचकर्म चिकित्सालय के अध्यक्ष डॉ. मधुसूदन देशपांडे द्वारा किया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चांसलर जेएन चौकसे, प्रो चांसलर डॉ. अनुपम चौकसे, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर धर्मेन्द्र गुप्ता, कुलपति डॉ. नरेन्द्र थापक, संचालक डॉ. विशाल शिवहरे, और प्राचार्य डॉ. सपन जैन, डॉ. बीएस प्रसाद अध्यक्ष बोर्ड आफ आयुर्वेद एनसीआईएसएम, डॉ. केके शर्मा जयपुर, डॉ. महेश व्यास दिल्ली, प्रो. डा. पवन गोटाडवार जयपुर, वीडी तपन शाह, डॉ. डॉ. अरुणा ओझा रायपुर, डॉ. विनायक तैयाडे मुंबई, डॉ. एमवी शर्मा, डॉ. हर्षाला शर्मा नागपुर सहित बडी संख्या में आयुर्वेद डॉक्टर एवं शिक्षक उपस्थित रहे। सेमीनार में वृद्धावस्था जनित रोगों में आयुर्वेद औषधी एवं पोषक आहार की जानकारी दी गई, साथ ही वृद्धावस्था जनित रोगों में द्रव्य एवं रस औषधी पर विस्तृत चर्चा की गई। आयोजन समिति द्वारा वृद्धाश्रम से आये वृद्धजनों को रक्षा किट एवं छात्र-छात्राओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाले औषधीय पौधो का वितरण किया गया। सेमीनार के अंतिम चरण में ओजस पंचकर्म चिकित्सालय के अध्यक्ष मधुसूदन देशपांडे ने कोरोना वॉरियर्स एवं विद्धवान आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सम्मानित किया।

Related posts

स्टोक्स की खतरनाक बाउंसर रूट के हेलमेट पर लगी, Pink Ball Test से पहले हो सकता था बड़ा हादसा

Pradesh Samwad Team

स्व. श्री कैलाश सारँग अंडर15 क्रिकेट प्रतियोगिता वी एस क्रिकेट अकादमी ने संजय गुप्ता क्रिकेट अकादमी को हराया

Pradesh Samwad Team

अमय का शतक, अनिल का चौका

Pradesh Samwad Team