23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

एमपीसीए जबलपुर में तीन दिवसीय मैच का आयोजन

जबलपुर संभाग की क्रिकेट संघ के तत्वधान में सीनियर खिलाड़ियों का प्रैक्टिस मैच नीमखेड़ा के मैदान एमपीसीए जबलपुर में तीन दिवसीय मैच का आयोजन किया जा रहा है। जे डी सी ए द्वारा आयोजित तीन दिवसीय लीग मैचेस (सीनियर्स क्रिकेटर्स) रेस्ट आफ जबलपुर विरुद्ध रेस्ट ऑफ सीनियर्स. रेस्ट आफ जबलपुर ने दूसरे दिन बिना विकेट खोए 23 रनों से आगे खेलते हुए कप्तान जफरूदीन अनवर व ग़ौरव जनसारी के शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी में रेस्ट आफ जबलपुर के 380 रनों के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पहली पारी में 05 विकेटों पर 415 रन बनाए तथा 35 रनों की बढ़त हासिल की, दूसरे विकेट की साझेदारी में ग़ौरव जनसारी वह जफरूदीन अनवर ने 179 जोड़े, जफरूदीन अनवर ने 159 रनों की आकर्षक पारी में 161 गेंदों में 29 चौके व 02 छक्के लगाए ‌वही‌ ग़ौरव जनसारी ने 109 रनों की शानदार पारी में 169 गेंदों में 14 चौके व 02 छक्के लगाए, गीत ढींगरा ने 79* तथा शुभांक पांडे 39* ने छठवें विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की, रेस्ट आफ जबलपुर से आदित्य मिश्रा ने 03, तथा निखिल सिंह ने 02 विकेट लिए। तीसरे दिन का खेल प्रातः काल 9:30 से प्रारंभ होगा।

Related posts

रफ्तार के नाम रहा सेंचुरियन टेस्ट का तीसरा दिन

Pradesh Samwad Team

मो. इक़बाल सिद्दीकी को 65 वी आल इंडिया मेन्स क्रिकेट चेम्पियनशिप 2021-22 हेतु अंपायरिंग हेतु चयनित

Pradesh Samwad Team

ए डब्ल्यू कनमडिकर ट्रॉफी अंडर 13 बॉयज चम्बल के यशवर्धन सिंह का बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन

Pradesh Samwad Team