18.6 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

एक बॉल पर हुए 2 रनआउट, फिर भी बने 5 रन…

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में मंगलवार को क्वालिफायर-1 खेला गया. गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स (GT Vs RR) की टीमें यहां आमने-सामने हैं, राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 188 का स्कोर बनाया. पहली पारी के आखिर में एक गजब की चीज़ देखने को मिली, जो क्रिकेट में काफी कम ही होता है.
राजस्थान रॉयल्स की पारी की आखिरी बॉल पर दो रनआउट हुए और 5 रन बने. यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन ऐसा ही हुआ है. ये सब कैसे हुआ समझिए…
राजस्थान रॉयल्स की पारी के 19.6 ओवर में जब जोस बटलर स्ट्राइक पर थे, उस वक्त उन्होंने शॉट खेला और दो रन लेने के लिए दौड़ पड़े. हालांकि, जोस बटलर एक ही रन पूरा कर पाए और दूसरा रन पूरा करने से पहले रनआउट हो गए. लेकिन ये नो-बॉल थी, ऐसे में रनआउट तो मान्य हुआ लेकिन बॉल मान्य नहीं थी.
अगली बॉल फ्री-हिट निकली और यह भी 19.6 ओवर ही था, इस बॉल पर रविचंद्रन अश्विन स्ट्राइक पर थे, यश दयाल ने इसे ऑफ साइड के बाहर फेंका और वाइड चली गई. लेकिन नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े रियान पराग रन लेने के लिए दौड़ पड़े जबकि रविचंद्रन अश्विन अपनी क्रीज़ ने नहीं हिले.

Related posts

हार, हार, हार… न्यूजीलैंड से 18 साल से नहीं जीता भारत, कोहली सेना को डरा रहा होगा रेकॉर्ड

Pradesh Samwad Team

अंतर जिला बार क्रिकेट प्रतियोगिता फरहान की सटीक गेंदबाजी से भाेपाल रेड और जावेद की घातक गेंदबाज़ी से भोपाल यलो की अासान जीत रीवा खरगोन और जबलपुर भी अपने अपने मैच जीतकर अगले दौर में

Pradesh Samwad Team

8वीं लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता, आशीष प्रधान लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन चैम्पियन बने

Pradesh Samwad Team