16.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

उड़ान समर लीग : अंश की गेंदबाजी से जीता उड़ान फाइटर्स

उड़ान समर लीग मैं तीसरे दिन भी गेंदबाज़ों का दबदबा रहा । लीग का पहला मुकाबला खेल रही उड़ान फाइटर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला जब सही साबित हुआ जब अंश ने मैच के पहले ही ओवर मैं टीम को दो सफलताएं दिलाई। अंश की शानदार गेंदबाजी के चलते उड़ान फाइटर्स ने उड़ान डॉल्फिंस को 9 विकेट से हराया । निर्धारीत 25 ओवर के मैच मैं उड़ान डॉल्हफिंस मात्र 22 ओवर मैं पूरी टीम 85 रन ही जोड़ पाई। डॉल्हपिंस की ओर से अभिषेक मेहरा ने नाबाद 22 रन और सक्षम ने 17 रन का योगदान दिया। फाइटर्स कि ओर से अंश ने 5 ओवर मैं मात्र 10 रन देके 3 बालेबाज़ों को चलता किया साथ ही पूजा सेन ने 2 दो सफलताएं अर्जित की। उड़ान फाइटर्स ने एक बल्लेबाज खो कर मात्र 8 ओवर्स मैं यह मैच को 9विकेट से जीत लिया। फाइटर्स की ओर से गौरव ने 46 रन और सिद्धार्थ ने नाबाद 25 रन बनाए। जबकि डॉल्फिंस की ओर से वरदान शर्मा को एक सफलता प्राप्त हुई । अंश की शानदार गेंदबाज़ी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कल उड़ान क्रिकेट अकादमी अंडर -16 बनाम उज्जैन अंडर-16 के मध्य मैच खेला जाएगा।

Related posts

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा की, कप्तान केन विलियमसन, साउदी और बोल्ट भी टीम से बाहर

Pradesh Samwad Team

ऑल इंडिया ओपन टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022
टैगोर टी-10 दिन के पहले मैच में सेपियंस क्रिकेट क्लब गुरुग्राम हरियाणा के अंकुश नागर, दूसरे मैच में आरएनटीयू भोपाल इलेवेन के सागर शुक्ला और तीसरे मैच में एसपीएल क्रिकेट क्लब गुरुग्राम हरियाणा के लक्ष्य कुंद्रा बने मैन ऑफ द मैच

Pradesh Samwad Team

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्तर सात दिवसीय विशेष शिविर के आयोजन

Pradesh Samwad Team