15.2 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

इमरान खान की पार्टी कर रही इस्तेमाल : पाकिस्तानी चुनाव में पोस्टरों पर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर

पंजाब के लोकप्रिय गायक सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर का इस्तेमाल पाकिस्तान में हो रहे चुनाव में किया जा रहा है। हाल में ही इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के एक पोस्टर पर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर नजर आई है। दरअसल, पाकिस्तान के पंजाब सूबे के मुल्तान क्षेत्र में स्थित पीपी 217 सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इस सीट पर पीटीआई के उम्मीदवार जैन कुरैशी चुनाव लड़ रहे हैं। उनके ही चुनावी होर्डिंग में सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। जैन कुरैशी पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी के बेटे हैं।
29 मई को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या : इसी साल 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। गैंगेस्टर लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार को इस हत्याकांड का साजिशकर्ता माना जा रहा है। बताया गया था कि दुर्घटना वाले दिन सिद्धू मूसेवाला बिना सुरक्षा के घर से निकले थे। इसी दौरान गाड़ी से आए हमलावरों ने उन्हें घेरकर गोलियों की बौछार कर दी। मूसेवाला को तत्काल अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उन्हें मृतक घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद पंजाब के कानून-व्यवस्था पर खूब सवाल उठे थे। पंजाब पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम का गठन भी किया था।
पोस्टर में मूसेवाला के गाने का भी जिक्र : सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर का इस्तेमाल कर लगाए गए पोस्टर में पीटीआई के कुछ नेताओं के नाम भी लिखे गए हैं। पोस्टर में उनके लोकप्रिय गाने ‘295’ का जिक्र भी किया गया है। सिद्धू मूसेवाला और उनके गानों को पाकिस्तान में भी काफी लोकप्रियता हासिल है। मूसेवाला के प्रशंसकों की बड़ी तादाद पाकिस्तान में भी रहती है। यही कारण है कि पंजाब में उपचुनाव के दौरान इमरान खान की पार्टी उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल कर रही है।
उम्मीदवार कुरैशी को नहीं पता, तस्वीर किसने लगाई : बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जैन कुरैशी ने सिद्धू मूसेवाला के तस्वीर के इस्तेमाल से अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की बिलकुल भी जानकारी नहीं है। उन्होंने यह जरूर कहा कि उनके कुछ दोस्तों ने सोशल मीडिया पर शेयर की जा रहे उस पोस्टर को भेजा है, जिसमें मूसेवाला की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, पोस्टर में यह तस्वीर किसने और क्यों लगाई इसका पता नहीं चल सका है।

Related posts

ग्रैमी अवॉर्ड के बीच चला जेलेंस्की का इमोशनल वीडियो

Pradesh Samwad Team

न्यूजीलैंड में 26 साल के युवक को लगी फाइजर वैक्सीन और हो गई मौत, डॉक्टर बोले- यह हॉर्ट अटैक!

Pradesh Samwad Team

भुखमरी से बेहाल हुआ उत्तर कोरिया, खुद के मल से खाद बनाने की सीख दे रहे किम जोंग-उन

Pradesh Samwad Team