28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

इंडियन क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार ग्वालियर में

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली इंडियन क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार ग्वालियर में एम.पी.सी.टी क्रिकेट ग्राउंड कैलाशवासी माधवराव सिंधिया स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी पहुंची जहां अकादमी के अध्यक्ष श्री संजय कट्ठल, अकादमी के सचिव श्री मधुराज शर्मा, ग्राउंड प्रभारी श्री आशुतोष बोहरे ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश अंडर 19 टीम की कप्तान रह चुकीं एवं नेशनल अंडर-19 गर्ल्स वन-डे चैलेंजर ट्रॉफी मे टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकीं कुमारी अनुष्का शर्मा, बी. सी. सी. आई ट्रेनर सुश्री श्रेयांशी सिंह, अकादमी के सदस्य श्री विकास सोनी, पूर्व क्रिकेटर शिव कुमार शर्मा, कुमारी ट्विंकल शर्मा, कुमारी रश्मि गुर्जर, कुमारी तस्मिया रहमान, कुमारी रितिका गर्ग, कुमारी सलोनी दूबोलिया, कुमारी ज्योत्सना जादौन, कुमारी पूनम गुर्जर, कुमारी क्रषिका भदौरिया शामिल थे। इस बीच अकादमी की महिला टीम एवं चंबल टीम के मध्य एक प्रदर्शन मैच खेला गया जिसमें मध्यप्रदेश की अंपायर सुश्री अंजनी शर्मा एवं साधना गोसाईवाल के द्वारा मैच कराया गया इस बीच ऑलराउंडर खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें खेल संबंधी बारीकियां बताई !

एम.पी.सी.टी कॉलेज में कॉलेज के सचिव नरेंद्र सिंह धाकरे जी एवं डॉ. आर. एन.एस तोमर, श्रीमती अल्का शर्मा ने इंडियन महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर का स्वागत किया। इस बीच ऑलराउंडर खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर ने कॉलेज के छात्रों के बीच अपने अनुभव साझा किए।

Related posts

सनराइजर्स हैदराबाद को एक और झटका, पिता के निधन के बाद IPL छोड़ स्वदेश लौटेंगे शेरफाने रदरफोर्ड

Pradesh Samwad Team

माँ तुझे प्रणाम योजना : प्रदेश की 200 लाड़ली लक्ष्मियाँ 2 मई को जाएँगी बॉर्डर – खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया

Pradesh Samwad Team

एलएनसीटी वर्ल्ड कप इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता में, गर्ल्स कैटेगरी से द संस्कार वैली एवं बॉयज कैटेगरी से आर्मी पब्लिक स्कूल सेमीफाइनल में

Pradesh Samwad Team