Pradesh Samwad
देश विदेश

आर्कटिक नॉर्वे में क्लोरीन रिसाव के बाद लगभग 96 हजार सैल्मन की मौत


ऐसा माना जाता है कि आर्कटिक नॉर्वे में एक टैंक से रिसाव होने के बाद 15 हजार लीटर क्लोरिन ‘फजर्ड’ में जाने से लगभग 96 हजार सैल्मन की मौत हो गई। सालमोनिडे परिवार में रे-फिनिश मछली की कई प्रजातियों के लिए सैल्मन सामान्य नाम है।
सैल्मन फार्मिंग कंपनी ग्रिग सीफूड के प्रवक्ता रोजर पेडरसन ने कहा कि रिसाव अल्टा शहर में उसके एक मछली बूचड़खाने में हुआ था। पेडरसन ने नॉर्वे के प्रसारक एनआरके को बताया, ‘‘हम इसे क्लोरीन रिसाव से जोड़ रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कंपनी अब मरी हुई मछलियों को ‘‘जिम्मेदार तरीके से संभाल रही है और जांच कर रही है कि रिसाव कैसे हुआ।’’ पानी को कीटाणुरहित करने के लिए क्लोरीन का उपयोग किया जाता है।
उत्तरी नॉर्वे में पुलिस ने ट्विटर पर कहा, ‘‘महत्वपूर्ण मात्रा में सैल्मन मर चुकी हैं’’ और लीक हुआ तरल अटलांटिक महासागर में बह गया। पुलिस प्रवक्ता स्टीन ह्यूगो जोर्जेंसन ने ‘एनआरके’ को बताया कि जमीन पर किसी भी जहरीली क्लोरीन गैस का कोई खतरा नहीं है। रिसाव के कारणों की जांच की जा रही है।

Related posts

बाइडन ने इमरान को नहीं किया फोन तो पाकिस्तानी दूतावास पर बरसे कुरैशी, लेटर भेज बताया- ‘अक्षम’

Pradesh Samwad Team

रूस से खतरा, अमेरिका से 64 लॉकहीड मार्टिन F-35 लड़ाकू विमान खरीदेगा यूरोप का यह देश

Pradesh Samwad Team

कोरियाई नौजवानों को नहीं भा रहा कुत्तों का मांस, फिर भी हर साल मारे जा रहे 15 लाख कुत्ते

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment