22.5 C
Madhya Pradesh
December 9, 2024
Pradesh Samwad
कारोबार

आज रिलांयस इंडस्ट्रीज और अडानी एंटरप्राइजेज जैसे शेयरों पर रखें नजर, दिख सकती है अच्छी तेजी

Stock Market Prediction: शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 66.23 अंक गिरकर 52,586.84 पर और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 15.40 अंक टूटकर 15,763.05 पर बंद हुआ था। निफ्टी की गिरावट ने उच्च स्तरों पर बिकवाली के दबाव का संकेत दिया। विश्लेषकों का मानना है कि 15,600-15,900 की रेंज में जारी कंसोलिडेशन इस सप्ताह भी जारी रह सकता है।
शेयरखान के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि निफ्टी50, 16,000 के स्तर की ओर बढ़ने से पहले 15,700-15,850 की रेंज के आसपास एक ब्रीफ कंसोलिडेशन देख सकता है। Chartviewindia.in के मजहर मोहम्मद के मुताबिक, 15,900-600 ट्रेडिंग रेंज कुछ समय के लिए जारी रह सकती है।
इन शेयरों में दिख सकती है तेजी : सोमवार को अशोक लेलैंड, IDFC फर्स्ट बैंक, केनरा बैंक, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलांयस इंडस्ट्रीज, एनएचपीसी, अडानी एंटरप्राइजेज, हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन, आरईसी, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, ओरिएंट पेपर, गुजरात पीपावाव पोर्ट, पीवीआर, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एसआरएफ, वोल्टास, रूपा एंड कंपनी, शॉपर्स स्टॉप, केएसबी, एरिस लाइफसाइंसेज, सोलर इंडस्ट्रीज, टाटा कम्युनिकेशंस, मैक्स इंडिया, द इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, आईआईएफएल वेल्थ मैनेजमेंट, टीमलीज सर्विसेज, रिफेक्स इंडस्ट्रीज, रत्नामणि मेटल्स, एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज, मोल्ड टेक पैकेजिंग, श्रीराम सिटी यूनियन, श्री सीमेंट, लिंडे इंडिया, डायनेमैटिक टेक्नो और द ग्रोब टी कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
इन शेयरों में रह सकती है गिरावट : आज इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, एलटी फूड्स, अरविंद, ओरिएंट इलेक्ट्रिक, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ, इक्विटास होल्डिंग्स, आरपीपी इंफ्रा प्रॉजेक्ट्स, साइबरटेक सिस्टम, हिसार मेटल इंडस्ट्रीज, जीएसएस इन्फोटेक, कोपरन, विमता लैब्स, डेक्कन सीमेंट्स, सुंदरम क्लेटन, एल्बर्ट डेविड, आडवाणी होटल्स, ओरिएंटल एरोमेटिक्स, एलीकॉन कास्टअलॉय, बाफना फार्मास्युटिकल, जिलेट इंडिया, केन्नामेटल इंडिया, द इंडियन कार्ड क्लॉट और एनबीआई इंडस्ट्रियल फाइनेंस जैसे शेयरों में गिरावट दिख सकती है।
किन शेयरों में रह सकती है तगड़ी लिवाली : सोमवार को आरती इंडस्ट्रीज, एसीसी, कोफॉर्ज, फेयरचेम ऑर्गेनिक्स, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च, सनफार्मा, एसआरएफ और टीमलीज सर्विस के शेयरों में तगड़ी लिवाली देखने को मिल सकती है। इनके शेयर शुक्रवार को 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए थे।
इन शेयरों में दिख सकती है तगड़ी बिकवाली : दूसरी ओर अलेम्बिक फार्मा, कीर्ति नॉलेज एंड स्किल्स और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में तगड़ी बिकवाली दिख सकती है। इनके शेयरों ने शुक्रवार को 52 सप्ताह का निचला स्तर छू लिया था।

Related posts

घर बैठे YouTube से कमाएं जितने चाहे उतना पैसा! लेकिन उससे पहले जान लें ये जरूरी बातें

Pradesh Samwad Team

एक्सिस बैंक के साथ रेल विभाग ने किया हस्ताक्षर

Pradesh Samwad Team

पूर्व एवं वर्तमान तहसीलदार, पटवारी तथा आर आई पर भी भ्रष्टाचार का आरोप

Pradesh Samwad Team