14.8 C
Madhya Pradesh
November 26, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

आखिर क्यों टेस्ला के 6 अरब डॉलर के शेयर बेचने की बात कर रहे हैं एलन मस्क, वजह दिलचस्प है!


एलन मस्क ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि वह अभी तुरंत 6 अरब डॉलर के टेस्ला कंपनी (Tesla Company) के शेयर बेचने के लिए तैयार हैं। इसकी वजह है यूनाइटेड नेशन्स (United Nations), जिसके वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (World Food Programme) के डायरेक्टर ने पिछले दिनों कहा था कि 6 अरब डॉलर से दुनिया में भुखमरी की समस्या खत्म हो सकती है। मस्क ने कहा है कि अगर ऐसा करने का तरीका साफ-साफ बताया जाए तो वह 6 अरब डॉलर के शेयर बेच सकते हैं।
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि वह अभी तुरंत 6 अरब डॉलर के टेस्ला कंपनी के शेयर बेचने के लिए तैयार हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर क्यों एलन मस्क 6 अरब डॉलर के शेयर बेचने की बात कह रहे हैं। दरअसल, इसकी वजह है यूनाइटेड नेशन्स, जिसके वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के डायरेक्टर ने पिछले दिनों कहा था कि 6 अरब डॉलर से दुनिया में भुखमरी की समस्या खत्म हो सकती है। उन्होंने कहा था कि इसके लिए एलन मस्क जैसे लोगों को आगे बढ़कर मदद करने की जरूरत है।
क्या कहना है एलन मस्क का? : रिसर्चर डॉक्टर एलि डेविड ने सीएनएन की उस खबर का एक स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें यूएन के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के डायरेक्टर ने भुखमरी की समस्या का समाधान बताया था। इस पर रिप्लाई करते हुए एलन मस्क ने कहा है कि अगर यूनाइडेट नेशन्स वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ट्विटर के इस थ्रेड में यह समझा सके कि कैसे 6 अरब डॉलर से दुनिया भर की भुखमरी की समस्या खत्म हो सकती है, वह तुरंत 6 अरब डॉलर के टेस्ला कंपनी के शेयर बेचने के लिए तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ कहा कि यह सब जनता के सामने होना चाहिए, ताकि लोग देख सकें कि पैसे कहां और कैसे खर्च होगा।
सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में यूएन के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के डायरेक्टर डेविड बेसले (David Beasley) ने कहा था कि अब दुनिया के दो सबसे अमीर लोग जेफ बेजोस और एलन मस्क को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 4.2 करोड़ लोगों की मदद के लिए 6 अरब डॉलर की जरूरत है, जिन तक अगर हम समय रहते नहीं पहुंचे तो वह भूख से ही मर सकते हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार एलन मस्क की दौलत अभी करीब 289 अरब डॉलर है। यानी इस तरह देखा जाए तो बेसले भुखमरी की समस्या से निपटने के लिए एलन मस्क की दौलत का 2 फीसदी हिस्सा दान में चाहते हैं।

Related posts

NATO की सीमा में 1 इंच भी घुसने के बारे में ना सोचें : जो बाइडन

Pradesh Samwad Team

क्या LGBT फेस्टिवल से दुनिया में फूटा मंकीपॉक्स का ‘बम’? 80000 लोगों ने लिया था हिस्सा, कई संक्रमित

Pradesh Samwad Team

नाइजीरिया की अवैध तेल रिफाइनरी में धमाका

Pradesh Samwad Team