Pradesh Samwad
देश विदेश

आखिरी विमान ने भरी उड़ान… डेडलाइन से पहले ही अमेरिका ने खाली किया अफगानिस्तान

अफगानिस्तान में तालिबान की डेडलाइन से पहले ही अमेरिका ने अपनी सैन्य उपस्थिति समाप्त कर दी है। अफगानिस्तान से अमेरिका के आखिरी विमान C-17 ने 30 अगस्त को दोपहर 3.29 बजे काबुल के हामिद करजई एयरपोर्ट से उड़ान भरी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगानिस्तान से अपने कमांडरों की खतरनाक वापसी के लिए धन्यवाद किया। आपको बता दें कि इसी के साथ अमेरिकी ने अफगानिस्तान में अपनी राजनयिक उपस्थिति को भी खत्म कर दिया है।
जो बाइडेन बोले- अफगानिस्तान में 20 साल की सैन्य उपस्थिति खत्म : काबुल से आखिरी अमेरिकी विमान के उड़ने के बाद जो बाइडेन ने कहा- अब अफगानिस्तान में हमारी 20 साल की सैन्य उपस्थिति खत्म हो गई है। मैं अपने कमांडरों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि बिना किसी और अमेरिकी की जान गंवाए उन्होंने अफगानिस्तान से खतरनाक निकासी को पूरा किया, जैसा कि 31 अगस्त सुबह की डेडलाइन निर्धारित की गई थी।
अमेरिकी इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा एयरलिफ्ट : बाइडेन ने आगे कहा- पिछले 17 दिनों में हमारे सैनिकों ने अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़े एयरलिफ्ट को अंजाम दिया। उन्होंने 1,20,000 से अधिक अमेरिकी नागरिकों, हमारे सहयोगियों के नागरिकों और संयुक्त राज्य अमेरिका के अफगान सहयोगियों को सुरक्षित निकाला है। जो बाइडेन ने कहा- मैंने अपने विदेश मंत्री से कहा है कि वे अपने अंतरराष्ट्रीय पार्टनर्स के साथ लगातार को-ऑर्डिनेट करें ताकि किसी भी अमेरिकी, अफगान भागीदारों और विदेशी नागरिकों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया जा सके जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं।
आज अमेरिका को संबोधित करेंगे जो बाइडेन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने बयान में कहा- ‘कल दोपहर (मंगलवार), मैं अफगानिस्तान में हमारी उपस्थिति को 31 अगस्त से आगे नहीं बढ़ाने के अपने निर्णय पर लोगों को संबोधित करूंगा। योजना के अनुसार अफगानिस्तान में हमारे एयरलिफ्ट मिशन को समाप्त करने के लिए वहां ग्राउंड पर मौजूद हमारे सभी कमांडरों और जॉइंट्स चीफ्स की सर्वसम्मत सिफारिश थी।’
अमेरिका ने अफगानिस्तान से दूतावास हटाकर कतर शिफ्ट किया : अफगानिस्तान में अपनी सैन्य उपस्थिति खत्म करने के अलावा अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपनी राजनयिक उपस्थिति को भी खत्म कर दिया और इसे कतर में शिफ्ट कर दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका हर उस अमेरिकी की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहता है। ब्लिंकन ने कहा- अफगानिस्तान में अमेरिका का काम जारी है, हमारे पास एक योजना है…हम शांति बनाए रखने पर अथक रूप से केंद्रित रहेंगे.. इसमें हमारे समुदाय में हजारों लोगों का स्वागत करना भी शामिल है, जैसा कि हमने पहले भी किया है…।
आखिरी अमेरिकी विमान ने काबुल से भरी उड़ान : यूएस जनरल केनेथ एफ मैकेंजी ने अफगानिस्तान में अमेरिकी सैन्य अभियान खत्म होने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के पूरा होने और अमेरिकी नागरिकों और अफगानों को निकालने के लिए सैन्य मिशन की समाप्ति की घोषणा करते हैं। जनरल मैकेंजी ने कहा कि अंतिम C-17 विमान को हामिद करजई एयरपोर्ट से 30 अगस्त की दोपहर 3:29 बजे रवाना किया गया।
काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेट हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली : अमेरिकी सेना ने वापसी के अंतिम घंटों में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से कुछ और लोगों को सुरक्षित निकाला। इस बीच, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेट हमलों की जिम्मेदारी ली।अमेरिकी सेना ने कहा कि रॉकेट हमलों में उसकी तरफ कोई हताहत नहीं हुआ है। अमेरिका अब अंतिम अमेरिकी व्यक्ति को बाहर निकालने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

Related posts

जिंदा उइगरों के अंग बेचकर अरबों डॉलर कमा रहा चीन !

Pradesh Samwad Team

COP26: पेरिस समझौते का पालन करने वाला भारत अकेला देश, पीएम मोदी ने बताया ‘लक्ष्य 2070’

Pradesh Samwad Team

एयरपोर्ट पर मची भगदड़ : इजरायल से निशानी के तौर पर बम लेकर जाना चाहता था अमेरिकी परिवार

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment