Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेशराजनीति

अयोध्या में राम की भक्ति में लीन हुए शिवराज, रामलला के दर्शन किए


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) उत्तर प्रदेश दौरे से भोपाल लौट आए हैं। इससे पहले बुधवार को उन्होंने अयोध्या (CM Shivraj in Ayodhya) में सरयू नदी के तट पर पूजा-अर्चना की। इस दौरान पत्नी साधना सिंह भी उनके साथ थीं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित वरिष्ठ पार्टी नेता और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी उनके साथ सरयू तट पर पूजा किया।
मुख्यमंत्री ने अयोध्या में रामलला के दर्शन भी किए। उन्होंने यहां बन रहे भव्य मंदिर (Shivraj at Ram Temple in Ayodhya) के निर्माण के काम को भी देखा। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।शिवराज ने ट्वीट कर बताया कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण कार्य देखकर ह्रदय आनंद से भर गया। श्री रामलला जी के दर्शन कर अभिभूत हूं। श्रीराम जी सभी पर कृपा बनाए रखें, सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।

Related posts

मौलाना कलीम के तीनों साथी 7 दिन की ATS की रिमांड पर, धर्मांतरण मामले में रविवार को किया गया था गिरफ्तार

Pradesh Samwad Team

सवालों के कटघरे में हमीदिया प्रबन्धन,सच्चाई छुपाने क्यों हो रहा प्रयास ?

Pradesh Samwad Team

नौतपा आज से, एमपी में लू का रेड अलर्ट,इस साल भीषण गर्मी झेल रहा है एमपी

Leave a Comment