23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

अमेरिकी संसद में 14 अप्रैल को ‘राष्ट्रीय सिख दिवस’ घोषित करने के लिए प्रस्ताव पेश


भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति सहित 12 से अधिक सांसदों ने 14 अप्रैल को ‘राष्ट्रीय सिख दिवस’ घोषित करने को लेकर प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया है। अमेरिका के विकास में सिख समुदाय के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करते हुए प्रस्ताव में अमेरिका को सशक्त बनाने और यहां के नागरिकों को प्रेरित करने में सिख समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के तौर पर ‘राष्ट्रीय सिख दिवस’ घोषित करने का समर्थन किया गया है।
सांसद मैरी गेल सानलोन 28 मार्च को सदन में पेश किए गए प्रस्ताव की प्रस्तावक हैं, जबकि केरेन बास, पॉल टोंको, ब्रायन के. फित्ज़पैट्रिक, डेनियल म्यूज़र, एरिक स्वालवेल, राजा कृष्णमूर्ति, डोनाल्ड नॉरक्रॉस, एंडी किम, जॉन गारामेंडी, रिचर्ड ई नील, ब्रेंडन एफ. बॉयले और डेविड जी वालादाओ इसके सह-प्रस्तावक हैं। सिख कॉकस कमेटी, सिख को-ऑर्डिनेशन कमेटी और अमेरिकन सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एजीपीसी) ने प्रस्ताव का स्वागत किया है।

Related posts

UNHRC में वोटिंग से फिर दूर रहा भारत, नहीं किया मतदान

Pradesh Samwad Team

बाइडेन ने यूक्रेन के लिए 80 करोड़ डॉलर की नई सैन्य सहायता की घोषणा की

Pradesh Samwad Team

ट्विटर पर रूस ने फिर से लगाया 50,000 डॉलर का जुर्माना

Pradesh Samwad Team