20.5 C
Madhya Pradesh
December 6, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

अफगान मिलिट्री विमान को उज्बेकिस्तान ने मार गिराया, 22 जेट और 24 हेलिकॉप्टरों ने की घुसपैठ


उज्बेकिस्तान ने दावा किया है कि उसने अफगान सेना के एक मिलिट्री विमान को मार गिराया है। इस विमान को अफगानी वायु सेना का पायलट उड़ा रहा था। उज्बेकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों में सैकड़ों की संख्या में अफगान नेशनल आर्मी के जवानों ने उसकी सीमा में घुसपैठ की है। दावा किया जा रहा है कि तालिबान के हमलों के बाद अफगान वायु सेना के 22 जेट और 24 हेलिकॉप्टरों ने उज्बेकिस्तानी हवाई सीमा में अवैध रूप से प्रवेश किया है।
अवैध तरीके से उज्बेक हवाई क्षेत्र में घुसा था विमान : उज्बेकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि इस सैन्य विमान ने उसके हवाई क्षेत्र में अवैध रूप से घुसने की कोशिश की थी। जिसके बाद उसके एयर डिफेंस सिस्टम ने जहाज को मार गिराया। बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार देर रात अफगान सीमा से सटे उज्बेकिस्तान के सुरखोनडायरो प्रांत में घटी थी। हालांकि, अभी तक यह नहीं बताया गया है कि विमान में कितने लोग सवार थे और उनमें से कितनों की मौत हुई है या कितने घायल हैं।
इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया : एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, सुरखोनडायरो प्रांत के एक डॉक्टर बेकपुलट ओकबोयेव ने बताया कि अफगानी सेना का यूनिफॉर्म पहने दो लोगों को रविवार देर रात अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसमें से एक व्यक्ति के पास पैराशूट था और उसके पैर टूट गए थे। उज्बेकिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता बाखरोम ज़ुल्फिकारोव के हवाले से कहा था कि यह विमान हमारी सीमा अवैध रूप से पारकर भीतर चला आया था। हम इस घटना की जांच कर रहे हैं।
अबतक 22 विमानों और 24 हेलिकॉप्टरों ने की घुसपैठ : उधर, उज्बेकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में अफगानिस्तान के 22 विमान और 24 हेलिकॉप्टरों ने उसके हवाई क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश किया है। इतना ही नहीं, बड़ी संख्या में अफगान सेना के जवान भी उज्बेकिस्तान में चोरी छिपे प्रवेश किए हैं। इनमें से 84 अफगान सैनिकों को हिरासत में लिया गया है। इन सभी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा को अवैध रूप से पार किया है।
देश छोड़कर भाग रहे अफगान सैनिक : तालिबान के सत्ता में आने के बाद अफगान सेना के जवान बड़ी संख्या में देश छोड़कर पड़ोसी देशों में भाग रहे हैं। हजारों की संख्या में सैनिकों ने उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान, ईरान और पाकिस्तान में प्रवेश किया है। इनमें से बड़ी संख्या अवैध रूप से सीमा पार करने वाले सैनिकों की है।

Related posts

एक बार कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ‘गलती’ से भी दोबारा न करवाएं PCR टेस्ट, एक्सपर्ट ने किया सावधान!

Pradesh Samwad Team

अभिनंदन को वीर चक्र सम्मान मिलने पर बौखलाया पाकिस्तान

Pradesh Samwad Team

तालिबान ने स्कूलों में अब टीचर्स और छात्रों पर लगाया ये नया बैन

Pradesh Samwad Team