Pradesh Samwad
ज़रा हटके

अचानक गिरी दीवार, बच्चे को बचाने के लिए मां ‘सुपरवुमन’ बन गई


जब बच्चे के लिए मां बनी शील्ड : सोशल मीडिया पर वायरल इस क्लिप ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मां बच्चे के लिए यमराज से भी भिड़ सकती है। यह क्लिप कब और कहां शूट किया गया है। इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन इस वीडियो को देखकर आप यही कहेंगे कि मां किसी सुपरहीरो से कम नहीं होती। वो अपने बच्चे को हर मुसीबत से दूर रखने और उसकी रक्षा करते हुए खुद को भी जोखिम में डालने से नहीं कतराती। यह वीडियो भारतीय वन अधिकारी सुशांता नंदा ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- इस दुनिया को मांओं की जरूरत है।
पहले देखें वीडियो.. : इस 16 सेकंड के क्लिप में देखा जा सकता है कि एक महिला छोटे बच्चे के साथ दीवार से सटकर बैठी होती है। अचानक उसे एहसास होता है कि कुछ गड़बड़ है। वह बच्चे को बचाने के लिए दीवार को गिरने रोकने की कोशिश करती है। लेकिन दीवार भरभरा कर गिर जाती है। सारी ईंटें महिला से होकर जमीन पर बिखर जाती है। लेकिन इस हादसे के दौरान वह अपने बच्चे को एक खरोंच भी नहीं आने देती। जल्द ही एक शख्स वहां पहुंचता है, वह बच्चे को गोद में लेते है। फिर महिला भी खुद उठकर खड़ी होती है और वे वहां से चले जाते हैं।
मां तो मां होती है : इस क्लिप को देखने के बाद कुछ लोगों ने इस मां को सुपरवुमन कहा, तो कुछ ने लिखा- मां तो भगवान से भी बढ़कर है।

Related posts

राजधानी भोपाल में कुत्तों का आतंक जारी , बच्चे को फिर बनाया निशाना

Pradesh Samwad Team

टेबल टेनिस में युवक का बराबरी से मुकाबला करती नजर आई छोटी बच्ची, प्रतिभा देखकर करेंगे तारीफ

Pradesh Samwad Team

एक शिप से उड़कर दूसरे जहाज गया सैनिक, वीडियो देखकर भी नहीं होगा भरोसा

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment