22.5 C
Madhya Pradesh
December 9, 2024
Pradesh Samwad
लाइफ स्टाइल

अगर आप भी करने जा रहे हैं शादी, तो इन 4 तरीकों से करें पैसों की बचत

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि शादी का समारोह हर किसी की लाइफ में बहुत ही स्पेशल मोमेंट्स में से एक होता है। इसी कारण कई कपल्स और परिवारों की चाह होती है कि वे अपनी शादी को आलीशान तरह से करें। हालांकि इस लैविश वेडिंग के लिए आपको लाखों रुपये भी खर्च करने पड़ते हैं। वहीं बड़े बिजनेसमैन और सेलेब्स तो अपनी शादी के फंक्शन्स में करोड़ों तक खर्च कर डालते हैं, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि पानी की तरह पैसा बहाने से अच्छा है कि आप अपने बजट के मुताबिक कम पैसों में अच्छे तरह से भी अपनी वेडिंग को यादगार बना सकते हैं।
​सिंपल शादी बचाती है आपका पैसा : अब तक आप इतना तो समझ ही गए होंगे कि हम साधारण तरह से शादी करने को क्यों कह रहे हैं, ताकि आप अपने पैसों की बचत कर सकें। आप खुद ही सोचिए कि कितने महीनों और सालों आप मेहनत करके पैसा कमाते हैं और एक झटके में उसे शादी के मौके पर खर्च कर डालते हैं। अगर इसे आप सेव कर लें तो आप उन्हीं पैसों से अपने दूसरे काम कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ढेरों तैयारियों के बीच शादी में पैसों को खर्च होने से कैसे बचाया जा सकता है। तो इसके लिए आप अपने मेहमानों की लिस्ट को छोटा कर सकते हैं। वहीं ढेरों फंक्शन्स को अलग-अलग करने के बजाय आप इसे एक ही दिन में निपटा सकते हैं, जिसमें आपका काफी पैसा बच सकता है।
​डिजाइनर कपड़ों के चक्कर में न पड़े : अगर आप अपनी शादी में किसी सेलेब्स जैसा आउटफिट पहनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किसी बड़े और महंगे डिजाइनर के पास जाने की जरूरत नहीं है। आप अपनी पसंद के वेडिंग आउटफिट को अपने आसपास किसी अच्छे बूटीक से भी बनवा सकते हैं। ऐसे आपके पैसों की बड़ी बचत होगी, क्योंकि किसी भी बड़े डिजाइनर के पास आपको एक अच्छे आउटफिट की महंगी कीमत अदा करनी होती है। आपके घर के आसपास ऐसे कई अच्छे टेलर या बूटीक होंगे, जो आपको कम दाम में आपके पसंद मुताबिक अटायर बनाकर दे देंगे।
खास दोस्तों और गेस्ट से आपकी टेंशन रहेगी कम : इस बात में कोई शक नहीं है कि जब आप अपनी गेस्ट लिस्ट में सिर्फ खास दोस्तों और मेहमानों को शामिल करते हैं, तो शादी में बनने वाले डिनर के कम पड़ने की भी आपको उतनी टेंशन नहीं रहती। वहीं कम खाने से आपके पैसों की बचत और दिमाग का तनाव भी कम ही रहता है। शादी में टेंशन फ्री रहना सबसे ज्यादा जरूरी होता है, जो तमाम गेस्ट और भीड़-भाड़ के कारण मुमकिन नहीं हो पाता है। जरा सोचिए कि पैसों की बचत होने के साथ आपकी शादी आराम से हो जाए इससे बढ़िया बात भला क्या हो सकती है।
शादी की शॉपिंग को करें प्लान : ऐसा अक्सर देखने को मिलता है कि शादी के कुछ महीनों पहले ही लोग अपनी शादी के शॉपिंग को शुरू करते हैं। हालांकि अगर आपने ध्यान दिया हो तो फेस्टिव सीजन में अच्छी सेल चलने के कारण आपको अच्छे कपड़े काफी कम दाम में मिल जाते हैं, जिसका फायदा आम से लेकर अमीर लोग तक उठाते हैं। आप भी अगर अपनी शादी की शॉपिंग को प्लान तरह से करेंगे, तो इसमें काफी पैसों की बचत हो सकती है जो आपके लिए किफायती साबित होगा। वैसे भी शादी में ढेरों कपड़े खरीदने पड़ते हैं, जिसमें आपको फेस्टिव टाइम में बढ़िया छूट मिल सकती है।

Related posts

प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एन्ड रिसर्च में बीटेक और एमबीए के शैक्षणिक सत्र का हुआ शुभारंभ

Pradesh Samwad Team

होली से पहले ऐसे करें स्किन, बालों व नाखूनों की केयर, नहीं चढ़ेगा होली का पक्का रंग

Pradesh Samwad Team

इन चीजों में माहिर हैं पैरेंट्स, फुल प्रूफ बनाते हैं प्‍लान

Pradesh Samwad Team