20.5 C
Madhya Pradesh
December 6, 2024
Pradesh Samwad
मनोरंजन

अक्षय कुमार ने छुए कपिल शर्मा के पैर, कमीडियन ने तस्वीर शेयर कर बताया- इसलिए लिया आशीर्वाद


कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ सेट से एक तस्वीर अपने शेयर की है। इस तस्वीर में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कपिल शर्मा के पैर छूते नजर आ रहे हैं।
टीवी के पॉप्युलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) जल्द ही टेलिकास्ट होगा। इस बात की घोषणा कपिल शर्मा (Kapil Sharma) कर चुके हैं। इस बात की जानकारी सामने आई थी कि शो के पहले गेस्ट के तौर पर बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नजर आएंगे। इसी बीच कपिल ने शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जो चर्चा का विषय बनी हुई है।
अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के प्रमोशन के सिलसिले में कपिल शर्मा के शो में कई बार आ चुके हैं और दोनों के बीच खूब हंसी-मजाक होता है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ रिलीज होने वाली है और चर्चा है कि वह कपिल शर्मा के शो में आने वाले हैं। कपिल शर्मा ने अपने सेट से एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में अक्षय कुमार कपिल शर्मा के पैर छूते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसके साथ लिखा, ‘सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म बेल बॉटम के लिए आशीर्वाद लेते हुए।’
अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘बेल बॉटम’ का ट्रेलर बीते मंगलवार को रिलीज हुआ। इस पर कपिल शर्मा ने बुधवार को ट्विटर पर अक्षय कुमार को टैग करते हुए लिखा, ‘खूबसूरत ट्रेलर अक्षय कुमार पाजी। ‘बेल बॉटम’ की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं।’ कपिल शर्मा ने अपने ट्वीट में फिल्‍म का ट्रेलर भी शेयर किया। इसके जवाब में अक्षय कुमार ने कमीडियन की ख‍िंचाई कर दी। अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा के ट्वीट पर रिप्‍लाई करते हुए लिखा, ‘जैसे पता चला शो पर आ रहा हूं, बेस्‍ट विशेज भेजी उसके पहले नहीं। मिलकर तेरी खबर लेता हूं।’
‘द कपिल शर्मा शो’ की कास्ट ने शनिवार 7 अगस्त से शूटिंग शुरू कर दी है और अर्चना पूरन सिंह ने एक वीडियो के जरिए इसकी जानकारी दी है। अर्चना पूरन सिंह ने लगभग डेढ़ मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और इसमें शो से जुड़ी अपडेट्स बताई हैं। कोरोना वायरस के चलते शो की शूटिंग को रोक दिया गया था। इसके अलावा कपिल शर्मा भी अपने परिवार और दोनों बच्चों के साथ वक्त बिताना चाहते थे।

Related posts

धरम पाजी ने शेयर की बेटे बॉबी के साथ तस्वीर

Pradesh Samwad Team

जैकलीन फर्नांडिस का तिहाड़ जेल कनेक्शन! ED ने 5 घंटे तक की पूछताछ

Pradesh Samwad Team

रणवीर सिंह में है रिस्क लेने की बड़ी भूख, यही बात फिल्म को बनाती है यादगार

Pradesh Samwad Team