26.4 C
Madhya Pradesh
December 4, 2024
Pradesh Samwad
खेल

हरिओम की घातक गेंदबाजी की बदौलत अवतार क्रिकेट अकादमी ने हैरी क्रिकेट अकादमी को 112 रनो से हारकर विजय सैनी क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज की

मैन ऑफ द मैच हरिओम की घातक गेंदबाजी [ 7 विकेट सिर्फ 21 रन ] इश्मीत सिंह 2/33 अंशुल मेहता 99 रन श्वेता सिंह 45 की मदद से अवतार क्रिकेट अकादमी ने परमार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे विजय सैनी क्रिकेट टूर्नामेंट में हैरी क्रिकेट अकादमी को 112 रनो से बुरी तरह हराया और चार अंक हासिल किए,पराजित टीम की और से कारन कुमार ने 4 विकेट 41 रन देकर लिए शानदार खेल के लिए हरिओम को मेन ऑफ़ द मैच से सम्मानित किया गया इस शानदार जीत पे कोच अवतार सिंह ने पूरी को बधाई दी और हरिओम को भविष्य में उभरता हुआ खिलाडी बताया अवतार क्रिकेट अकादमी :- 35 ओवर में 7 विकेट पर 230 रन। (अंशुल मेहता 99 श्वेता सिंह 45 करण कुमार 4/41) हैरी एकेडमी :- 29 ओवर में 118 रन (हरिओम 7/21 इश्मीत सिंह 2/33)

Related posts

दूसरी हॉकी इण्डिया जूनियर वूमेन अकादमी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप-2022

Pradesh Samwad Team

लखनऊ ने जीता मैच, पंजाब को 20 रन से हराया

Pradesh Samwad Team

सिर्फ ट्रोफी ही नहीं अपनी इस बात से दिल भी जीत गए धोनी

Pradesh Samwad Team