विदिशा से पैदल चल कर भोपाल में 40 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा के तापमान में बीपीएड और एमपीएड डिग्री बेरोजगार लड़के – लड़कियां धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं । स्कूलों में स्पोर्ट्स टीचर के पदों पर भर्ती किए जाने की मांग को लेकर विदिशा से पैदल चलकर सागर , विदिशा , भोपाल , इंदौर , जबलपुर , उज्जैन और अन्य जिलों से भोपाल पहुंचे । सीएम हाउस जाने से पहले ही बेरोजगारों को पुलिस ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर रोक दिया । पुलिस ने अनुमति नहीं होने का हवाला देते हुए उन्होंने चौराहा पर टोक लिया ।बीपीएड इससे प्रदर्शनकारियों का गुस्सा फूट पड़ा । बीपीएड संग के महासचिव भीम जाट कहा कि सरकार को एमपीएड की डिग्री कोर्स बंद कर देना चाहिए । उनकी डिग्री रद्द करके उनका पैसा वापस देना चाहिए । कोर्स तो चला रहे हैं , लेकिन नौकरी नहीं दे रहे । जब तक सरकारी उनकी मांग नहीं मानती , तब तक उनका प्रदर्शन चलता रहेगा । 15 दिन से सिर्फ बातचीत ही चल रही , लेकिन कुछ नतीजा नहीं निकला इसलिए अब सड़क पर उतरना पड़ा।
बीपीएड संघ के कार्यकर्ताओं को धरना स्थल से प्रशासन के द्वारा बलपूर्वक हटाया गया
आज का दिन ऐतिहासिक दिन है हमारे वीरों ने संगठन के लिए जी जान लगा दी,,,,, सरकार को हमारे लिए सोचना चाहिए पिछले 14 वर्षो से खेल शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है बेरोजगार खेल शिक्षक दर-दर भटक रहे हैं
भीम जाट, प्रदेश महासचिव
बीपीएड संघ मध्य प्रदेश,,,