17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

सऊदी प्रिंस ने दिया था सोने की एके-47, अब इमरान बोले- देशहित में नहीं बताएंगे विदेशों से क्या-क्या गिफ्ट मिला

पाकिस्तान सरकार ने प्रधानमंत्री इमरान खान को विदेशों से मिले उपहारों की डिटेल सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया है। सरकार ने दलील दी है कि ऐसे खुलासे से पाकिस्तान के राष्ट्रीय हित और अन्य देशों के साथ उनके संबंधों को नुकसान पहुंचा सकता है। दरअसल, इमरान खान को अरब देशों से कई महंगे गिफ्ट मिले हुए हैं। इसमें 2019 में सऊदी प्रिंस से मिला हुआ सोने का एके-47 भी शामिल है। इसके अलावा उन्हें रत्न जड़ित सोने की पेन, सोने की कफलिंक, अंगूठी सहित कई उपहार मिले हुए हैं।
पाक सरकार को क्यों जारी करना पड़ा बयान? : दरअसल, एक पाकिस्तानी नागरिक ने पाकिस्तान सूचना आयोग (पीआईसी) के जरिए इमरान खान को विदेशों से मिले गिफ्ट के विवरण की मांग की थी। जिसके बाद पीआईसी ने पीटीआई के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी सरकार से डिटेल तलब किया था। इसी के जवाब में सरकार ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (IHC) में पीआईसी के इस मांग को चुनौती दी। सरकार ने अपनी दलील में कहा कि प्रधानमंत्री को मिले उपहारों को क्लासिफाइड के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
पाकिस्तान के असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल अतीक उर रहमान सिद्दीकी ने सरकार की तरफ से हाईकोर्ट में कहा कि देशों के प्रमुखों के बीच हुए उपहारों को सार्वजनिक करने से अनावश्यक बवाल हो सकता है। इससे संभवत अन्य देशों के साथ पाकिस्तान के संबंधों को नुकसान पहुंचा सकता है। जिसके बाद हाईकोर्ट ने पीआईसी और याचिकाकर्ता अबरार खालिद को नोटिस जारी कर मामले पर जवाब मांगते हुए सुनवाई स्थगित कर दी है।
10000 रुपये से ज्यादा के गिफ्ट नहीं रख सकते : पाकिस्तान के गिफ्ट डिपॉजिटरी नियमों के अनुसार, कोई भी राष्ट्राध्यक्ष या प्रमुख 10,000 रुपये से कम मूल्य के उपहारों को ही अपने पास रख सकते हैं। इसके अलावा इससे ज्यादा धनराशि के उपहार तब तक देश की संपत्ति रहेंगे जब तक कि उन्हें खुली नीलामी में नहीं बेचा जाता। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भी विदेशों से मिले गिफ्टों के गबन मामले को लेकर चर्चा में रहे हैं।
सऊदी प्रिंस ने दिया था गोल्ड कलाश्निकोव : जनवरी 2019 में सऊदी अरब के प्रिंस फहद बिन सुल्तान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद पाकिस्तान दौरे पर आए थे। उन्होंने इस्लामाबाद में इमरान खान से मुलाकात के दौरान सोने से बनी एके-47 बतौर गिफ्ट सौंपी थी। इमरान खान के इस गोल्ड कलाश्निकोव’ का फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। 2018 में इमरान खान से सऊदी दौरे पर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने एक कीमती कलाई घड़ी उपहार में दी थी।
2018 में इमरान को मिले थे कई गिफ्ट : 2018 में सऊदी अरब दौरे पर इमरान खान को कई गिफ्ट मिले थे। डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान को 4850000 पाकिस्तानी रुपये की एक रोलेक्स घड़ी, रत्नों से जड़ित एक सोने का पेन (950000 पाकिस्तानी रुपये), सोने की कफ़लिंक (135000 पाकिस्तानी रुपये), एक माला (205000 पाकिस्तानी रुपये) और एक सोने की अंगूठी (210000 पाकिस्तानी रुपये) मिली थी।

Related posts

महिलाओं के बाद अब पुरुषों पर भी सख्त हुआ तालिबान- दाढ़ी बनाने और बाल कटवाने पर लगाई रोक

Pradesh Samwad Team

एक बार कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ‘गलती’ से भी दोबारा न करवाएं PCR टेस्ट, एक्सपर्ट ने किया सावधान!

Pradesh Samwad Team

क्रिकेट हो या कांग्रेस… फ्रंटफुट पर खेलने का अंदाज नहीं छोड़ पा रहे सिद्धू

Pradesh Samwad Team