17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

सऊदी अरब ने भारत समेत इन देशों के यात्रियों के लिए खोला दरवाजा, पर रखी यह नई शर्त

सऊदी अरब ने भारत और पाकिस्तान समेत यात्रा प्रतिबंधों का सामना करने वाले देशों को बड़ी राहत दी है। सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने कहा है कि सिर्फ उनके देश में वैक्सीन की पूरी डोज लगवाने के बाद बाहर गए यात्रियों को सीधे प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इस संबंध में मंत्रालय ने दुनियाभर के दूतावासों को सऊदी राजपत्र भी जारी कर दिया है। कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति को देखते हुए कुछ महीने पहले सऊदी ने भारत और पाकिस्तान समेत दुनिया के कई देशों से यात्रियों के आने पर पाबंदी लगा दी थी।
सऊदी में वैक्सीन लगवाए लोगों को ही अनुमति : संबंधित देशों के राजनयिक मिशनों ने सऊदी राजपत्र को इस संबंध में विदेश मंत्रालय (एमओएफए) के निर्देश की प्राप्ति की पुष्टि की है। सऊदी में प्रवासी समुदाय के नेताओं और व्यापारियों ने किंगडम के इस निर्णय की सराहना की है। नया नियम केवल उन विदेशियों पर लागू होगा जिनके पास वैध रेजिडेंसी परमिट (इकामा) है और सऊदी अरब से कोरोना वायरस के टीके की दो खुराक लेने के बाद एग्जिट और रीएंट्री वीजा पर किंगडम छोड़ दिया है।
इन देशों में सऊदी ने लगाया है यात्रा प्रतिबंध : वर्तमान में, यात्रा प्रतिबंध का सामना करने वाले देश भारत, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, मिस्र, तुर्की, अर्जेंटीना, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात, इथियोपिया, वियतनाम, अफगानिस्तान और लेबनान हैं। आंतरिक मंत्रालय के सूत्र ने कहा कि अधिकारियों ने पहले सऊदी नागरिकों के साथ-साथ विदेशी राजनयिकों, स्वास्थ्य चिकित्सकों और उनके परिवारों को यात्रा प्रतिबंध का सामना करने वाले देशों से सीधे प्रवेश की अनुमति दी थी।
भारतीय दूतावास को मिला नया सर्कुलर : सऊदी गजट से बात करते हुए, भारतीय राजदूत डॉ औसाफ सईद ने कहा कि दूतावास को विदेश मंत्रालय में एजेंसी फॉर फॉरेन मिशन्स से एक सर्कुलर मिला है। इसमें कहा गया था कि सक्षम प्राधिकारी ने यात्रा निलंबित देशों से निवासियों के लिए किंगडम में सीधे प्रवेश के निलंबन को हटाने के लिए मंजूरी जारी की है। इसमें यह भी बताया गया है कि केवल वे यात्री जिन्होने सऊदी अरब छोड़ने से पहले कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों खुराक ली है, उन्हें ही एंट्री की अनुमति दी जाएगी।
3 फरवरी को सऊदी ने सील की थी सीमा : रियाद में पाकिस्तान के दूतावास ने पाकिस्तान से सऊदी अरब की सीधी यात्रा की अनुमति देने के सऊदी सरकार के फैसले का स्वागत किया। दूतावास ने सऊदी अरब सरकार के इस निर्णय की सराहना की है। पाकिस्तानी राजदूत ने कहा कि इससे हजारों पाकिस्तानी प्रवासियों को लाभ होगा। उल्लेखनीय है कि आंतरिक मंत्रालय ने 3 फरवरी से प्रभावी कोरोना वायरस से निपटने के उपायों के तहत 20 देशों के प्रवासियों के प्रवेश को निलंबित करने की घोषणा की थी।

Related posts

लैंड बाउंड्री लॉ को चीन ने बताया ‘घरेलू कानून’, कहा- संधियों पर नहीं पड़ेगा असर, बेकार की अटकलें न लगाएं

Pradesh Samwad Team

पाकिस्तान में कट्टरपंथियों ने एक और मंदिर को तोड़ा, फेसबुक लाइव कर शेयर किया वीडियो

Pradesh Samwad Team

काबुल में रमजान के आखिरी जुमे को भी शांति नहीं, मस्जिद में जोरदार धमाका, 50 नमाजियों की मौत

Pradesh Samwad Team