23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

श्रेयस के बाद बुमराह और शमी ने कराई भारत की वापसी, पहले दिन श्रीलंका के 6 विकेट झटके

भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरू में दूसरे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा. एक तरफ श्रीलंका के स्पिनरों के सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए, तो वहीं शाम के वक्त पिंक बॉल से भारतीय तेज गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी को झकझोर दिया. एम चिन्नास्वामी में पहले दिन कुल 16 विकेट गिरे, जिसमें पहले भारतीय पारी सिर्फ 252 रनों पर सिमट गई. फिर उसके जवाब में श्रीलंका ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 86 रन बना लिए. श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) की संभली हुई पारी खेल रहे थे, लेकिन दिन का खेल खत्म होने से कुछ ही ओवर पहले जसप्रीत बुमराह ने उनका विकेट हासिल कर लिया. श्रीलंका अभी भी भारत के स्कोर से 166 रन पीछे है.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहली बार खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजों का बोलबाला रहा. श्रीलंका के स्पिनरों ने भारत के 8 विकेट हासिल करते हुए टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया. हालांकि श्रेयस अय्यर की 92 रनों की जबरदस्त पारी के दम पर भारतीय टीम ने कुछ वापसी की. फिर बारी आई भारत की और स्पिनरों से पहले टीम इंडिया के पेसरों ने कमाल कर दिया. बुमराह ने 3 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लेकर श्रीलंका को मुसीबत में डाल दिया.
बुमराह और शमी की घातक शुरुआत : भारत के जल्दी आउट होने के बाद श्रीलंका के भी ज्यादा देर टिकने की उम्मीद नहीं थी और ऐसा हुआ भी. जसप्रीत बुमराह ने तीसरे और पांचवें ओवर में ओपनर कुसल मेंडिस और लाहिरु थिरिमाने को स्लिप में कैच करवा दिया. श्रीलंका इन झटकों से उबरा भी नहीं था, कि ठीक 6 गेंद बाद कप्तान दिमुथ करुणारत्ने भी चलते बने. मोहम्मद शमी ने अपने पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर करुणारत्ने को बोल्ड कर दिया. मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जमाने वाले धनंजया डिसिल्वा ने कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन वह भी शमी की गेंद पर LBW आउट हो गए. जबकि चरित असालंका ने अक्षर पटेल की गेंद को लपेटने की कोशिश में ऊंचा शॉट खेल दिया और वापस चलते बने.
मैथ्यूज की जुझारू पारी का भी अंत : सिर्फ 50 रन पर 5 विकेट गंवाने वाली श्रीलंकाई टीम को अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज की जरूरत थी और पूर्व कप्तान ने अपनी जिम्मेदारी निभाई भी. मैथ्यूज ने कुछ बेहतरीन स्ट्रोक्स की मदद से अपनी टीम को 100 रनों के करीब पहुंचाया और दिन का खेल बेहतर अंदाज में खत्म करने जा रहे थे. लेकिन खेल खत्म होने से 12 गेंद पहले बुमराह ने मैथ्यूज को LBW कर दिया और भारत को बड़ी सफलता दिलाई.
श्रेयस अय्यर ने संभाली बिखरी हुई पारी : इससे पहले श्रीलंका ने भारत को दो सेशन के अंदर ढेर कर दिया. श्रीलंका की ओर से एंबुलडेनिया (3/94), डिसिल्वा (2/32) और जयाविक्रमा (3/81) की तिकड़ी ने खूब कहर बरपाया और कुल 8 विकेट बटोरे. भारत ने पहले सेशन में ही सिर्फ 93 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. विराट कोहली (23) एक बार फिर बदकिस्मत रहे और अच्छी लय में दिखने के बाद एक बेहद नीची रहती गेंद पर LBW हो गए.
भारतीय पारी 200 रन से पहले ही सिमट जाती, अगर श्रेयस अय्यर नहीं होते. भारतीय मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज ने श्रीलंकाई स्पिनरों को कई बार लाइन और लेंथ से भटकने की सजा दी और 10 चौके-4 छक्के ठोक डाले. हालांकि वह अपने दूसरे शतक से चूक गए और सिर्फ 98 गेंदों में 92 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. उनके अलावा ऋषभ पंत ने भी तेजी से 39 रन ठोके.

Related posts

अंकुर खेल मैदान में युवा कप का हुआ आगाज : विवेक त्रिपाठी द्वारा आयोजित युवा कप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और विधायक विपिन वानखेड़े ने किया शुभारंभ अंकुर खेल मैदान ने तीन दिन तक चलेगा युवा कप क्रिकेट मैच

Pradesh Samwad Team

खिलाड़ियों में मेसी और रोनाल्डो के साथ तेंदुलकर शीर्ष तीन में

Pradesh Samwad Team

अखिल भारतीय 47 th गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 15 मई से

Pradesh Samwad Team