भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के महासचिव जय शाह ने जूनियर क्रिकेट चयन समिति की घोषणा की। सोढ़ी का चयन मध्य क्षेत्र से हुआ है। जूनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति के चेयरमैन तमिलनाडु के पूर्व कप्तान शरथ श्रीधरन होंगे। शरथ श्रीधरन तमिलनाडु के पहले खिलाड़ी है जिन्होंने 100 रणजी मैच खेले और 15 वर्ष के क्रिकेट कॅरिअर में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 139 मैच खेलकर 27 शतक और 42 अर्धशतक के साथ 8700 रन बनाए साथ ही शरथ बीसीसीआई के मैच रेफरी भी रहे है । उनके अलावा पथिक पटेल जोकि पश्चिम क्षेत्र के चयनकर्ता भी है और पूर्व विकेटकीपर भी रहे है , रानादेब बोस जोकि बंगाल के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ रहे है एवं पूर्व क्षेत्र के चयनकर्ता भी रहे है , कृष्ण मोहन जोकि पंजाब के पूर्व बल्लेबाज़ है एवं उत्तर क्षेत्र के चयनकर्ता भी रहे है और हरविंदर सोढ़ी जोकि मध्यप्रदेश के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ है एवं मध्य क्षेत्र के चयनकर्ता भो रहे है साथ ही मध्यप्रदेश की रणजी टीम के कोच होने के साथ साथ बीसीसीआई के मैच रेफरी भी रहे हैं समिति के सदस्य बनाए गए हैं। हरविंदर सिह सोढ़ी का चयन मप्र के साथ ही उत्तर प्रदेश के लिए भी खुशी का मौका है। उन्होंने कहा- मेरा परिवार आगरा में रहता है, लेकिन मेरे चाचा ग्वालियर में रहते थे। मैं चौथी कक्षा में था, तभी से ग्वालियर पढ़ने आ गया था। इसके बाद यहीं से कॉलेज की पढ़ाई भी की। यहीं पहली बार गेंद और बल्ला थामा।
सोढ़ी ने 1990-91 सत्र में पदार्पण किया और आखिरी मैच 2004 में खेला था। हरविंदर सिह सोढ़ी ने मध्यप्रदेश से खेलते हुए 76 फर्स्ट क्लास मैच और 55 एक दिवसीय मैच खेले । क्रिकेट से संन्यास के बाद वे फिर अपने घर आगरा आ गए थे। उन्होंने कहा- मैं छह साल तक मप्र टीम का कोच रहा हूं और करीब छह साल तक बीसीसीआइ ने मध्यक्षेत्र के चयनकर्ता की जिम्मेदारी भी मुझे सौंपी थी। सोढ़ी बीसीसीआइ के मैच रेफरी भी हैं। हरविंदर सिह सोढ़ी के जूनियर क्रिकेट टीम के चयनकर्ता बनने पर मध्यप्रदेश के सभी संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन ने खुशी जाहिर की है । ग्वालियर में उनके चयन पर खासा जश्न का माहौल है उनके चयन परग्वालियर डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत मेहता ,अंडर 19 मध्यप्रदेश गर्ल्स टीम की सेलेक्शन कमिटी की चैयरमेन रेखा पुनेकर, अशोक पाण्डे वरिष्ठ क्रिकेटर, स्टेट पैनल अम्पायर वी के शर्मा, ग्वालियर गर्ल्स टीम के कोच मधुराज शर्मा , संजीव शर्मा एवं समस्त खिलाड़ियो के अलावा सीनियर क्रिकेटर्स ऑफ भोपाल एव भोपाल डिवीज़न के समस्त खिलाड़ियो ने उन्हें बधाई और शुभकामनाए दी