17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

शहबाज सरकार को दिया छह दिनों का अल्टीमेटम, पाकिस्तान में रातभर आगजनी, सेना और इमरान खान आमने-सामने

पाकिस्तान में रातभर आगजनी, सेना और इमरान खान आमने-सामने, शहबाज सरकार को दिया छह दिनों का अल्टीमेटम
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के आजादी मार्च के कारण बुधवार से राजधानी इस्लामाबाद जल रही है। पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी (PTI) और सरकार के बीच किसी भी तरह का समझौता नहीं हो सका है। गुरुवार को राजधानी में इमरान खान ने सरकार को छह दिनों में चुनाव की तारीखों के ऐलान का अल्टीमेटम दिया है। इससे पहले अब सरकार ने सुरक्षा के लिए सेना को बुला लिया है। संविधान की धारा 245 के तहत पाकिस्तानी सरकार ने राजधानी के रेड जोन इलाकों की सुरक्षा के लिए सेना को बुलाया है।
PTI अध्यक्ष इमरान खान और उनका काफिला राजधानी इस्लामाबाद में पहुंच चुका है। उनका काफिला जैसे ही शहर के डी-चौक की ओर बढ़ने लगा पूरे इस्लामाबाद में स्थिति अनियंत्रित होने लगी। जिसे देखते हुए सरकारी प्रतिष्ठान और कार्यालयों की सुरक्षा के लिए सरकार ने सेना को बुलाया है। इस्लामाबाद में पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक PTI कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए, जिसके बाद सेना बुलाने का फैसला लिया गया है।
रेड जोन में घुसने को लेकर दी गई वार्निंग : इस्लामाबाद पुलिस ने रेड जोन में घुसने को लेकर PTI कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी है। पुलिस ने ट्वीट किया, ‘रेड जोन में प्रवेश बर्दाश्त नहीं होगा। सभी प्रदर्शनकारियों और उनके नेताओं से अनुरोध है कि वे अदालत के आदेशों के अनुपालन में उक्त क्षेत्र में प्रवेश करने से परहेज करें।’ हालांकि इस्लामाबाद पुलिस के IG डॉ. अकबर नासिर खान ने बयान जारी कर कहा है कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अकारण कार्रवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस बिना हथियारों के है, लेकिन कई प्रदर्शनकारी हथियारों के साथ आए हैं। इसलिए प्रदर्शनकारी शांत रहें, ताकि कीमती जानें न जाएं।
इमरान खान ने दिया सरकार को अल्टीमेटम : पाकिस्तान में कई घंटों के राजनीतिक ड्रामे के बाद इस बात की पुष्टि हुई है कि सरकार और PTI के बीच कोई सहमति नहीं हो सकी है। पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद दोनों पक्ष बातचीत में जरूर लगे, लेकिन वे किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे। इस्लामाबाद के रास्ते में हसन अब्दाल में इमरान खान अपने मार्च के साथ रुके, जहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि हम यहां राजनीति के लिए नहीं बल्कि जिहाद के लिए आए हैं। जब तक चुनाव के तारीखों की घोषणा नहीं होती हम D-चौक नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने जिन्ना एवेन्यू पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सरकार को छह दिनों का अल्टीमेटम देते हैं। अगर चुनावों की घोषणा नहीं हुई तो हम लाखों लोगों के साथ पूरे देश से यहां पहुंचेंगे।
11 शहरों में इंटरनेट बंद : PTI कार्यकर्ताओं ने कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किया, जिसके चलते पाकिस्तान के कई शहरों में इंटरनेट बंद कर दिया गया। समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने हालांकि, देश भर में इंटरनेट को बंद करने से इनकार किया है। पीटीए ने यह भी कहा कि प्राधिकरण उन क्षेत्रों में सेवा को बंद कर देगा, जहां प्रदर्शन का किया जा रहा है। समा टीवी ने कहा कि पीटीए ने बाद में एक बयान जारी कर कहा कि उसने सरकार के अनुरोध पर पंजाब के 11 शहरों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। पीटीए ने कहा कि अटोक और गुजरात में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है, जहां पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें आई हैं।

Related posts

आरएसएस के स्थापना दिवस और विजयादशमी पर्व पर शस्त्रपूजन और पथसंचलन का आयोजन

Pradesh Samwad Team

ब्रिटेन ने लंदन में रूस के मालिकाना हक वाला सुपरयॉट जब्त किया

Pradesh Samwad Team

पेंटागन के समाचार लीक से सनसनी: नियमों में ढील के कारण काबुल हवाई अड्डे पर आत्मघाती हमला हुआ?

Pradesh Samwad Team