स्पोर्ट्स एज भोपाल। अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहले अंडर14 के फाइनल में जय हिंद ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 136 रन बनाये। अर्जुन शुक्ला ने 43, हर्षित इंदुलकर 27 और देव पुरी ने 18 रन बनाये। रुद्र ने 3 और आर्य वीर ने 3 विकेट लिये। जवाबी पारी में सत्य मेव जयते 9 विकेट पर 115 रन बना सकी। जय हिंद 21 रनों से फाइनल जीत कर विजेता बना। सुजल लालवानी ने 24, रुद्र ने 21 और शौर्य 20 रन बना सके। सिदान्त शर्मा ने 3 और शानवी मंडलोई ने 2 विकेट लिये। मेन ऑफ द मैच अर्जुन शुक्ला को चुना गया। दूसरे अंडर 16 के फाइनल में एम एस धोनी हाउस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अर्जुन शुक्ला ने 47 आयुष तमोलिया ने 30 और अविरल पचोरी ने 20 रन बनाये। गेंदबाजी में शानवी, दर्शिल् और आर्यवीर ने 2 – 2 wkts लिये। कपिल देव हाउस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 39.4 ओवर्स मैं 7 wkts पर 174 रन बनाये और 3 wkts से विजेता का खिताब अपने नाम किया। मेन ऑफ द मैच प्रतीक शुक्ला बने। आज पुरस्कार वितरण माननीय पीसी शर्मा पूर्व कैबिनेट मंत्री और राहुल कोठारी जी प्रदेश सचिव बीजेपी के द्वारा किया गया ।