14.5 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेशविडियो

रूसी काफिले के आगे निहत्था खड़ा हो गया शख्स, धक्का देकर रोक दिए टैंक,

यूक्रेन में रूसी विमान आसमान से बम बरसा रहे हैं और विशालकाय टैंक सड़कों पर किसी आम सवारी की तरह घूम रहे हैं। अभी तक यूक्रेन में हम भारी तबाही देख चुके हैं। इसके बावजूद यूक्रेन के नागरिकों की हिम्मत टूटने के बजाए और बढ़ रही है। बड़ी संख्या में जनता रूसी सैनिकों की जवाब देने के लिए हखियार उठा चुकी है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स टैंकों के काफिले को अपने हाथों से रोकता नजर आ रहा है। वीडियो के साथ लिखा है, ‘यूक्रेनी अडिग हैं।’
इस वीडियो को कीव पोस्ट ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो के साथ लिखा है, ‘आम यूक्रेनी निहत्थे टैंकों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। यूक्रेनी अडिग हैं।’ वीडियो में एक शख्स टैंक के काफिले के आगे आकर खड़ा हो जाता है और अपने हाथों से टैंक को रोकता है। जब काफिला रुक जाता है तब वह टैंक के आगे अपने घुटनों पर बैठ जाता है। आसपास मौजूद लोग उसे पकड़कर किनारे ले जाते हैं जिसके बाद टैंक आगे बढ़ जाते हैं।
टैंकों को रोकने के लिए खुद को बम से उड़ाया : इस तरह की कई खबरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें यूक्रेन के नागरिक साहस की सीमाएं पार करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले खबर आई थी कि यूक्रेन के एक सैनिक ने रूसी टैंकों का रास्ता रोकने के लिए एक पुल सहित खुद को बम से उड़ा लिया। इस सैनिक का नाम विटाली शाकुन बताया जा रहा है। यूक्रेन की सेना ने विटाली को बहादुरी का प्रतीक बताते हुए उनकी कहानी को दुनिया के सामने रखा था।
रूसी सेना को हुआ भारी नुकसान : यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि रूस ने 24 फरवरी से अब तक 14 विमान, 8 हेलिकॉप्टरों, 102 टैंकों, 536 बीबीएम, 15 भारी मशीनगनों और 1 बीयूके मिसाइल को खो दिया है। क्रेमलिन ने 3,500 से अधिक सैनिकों को भी खो दिया, यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने शनिवार को कहा, कीव इंडिपेंडेंट ने बताया कि लगभग 200 सेवा सदस्यों को बंधक बना लिया गया है। रूस ने यूक्रेन की सीमा से लगे क्षेत्रों में आरक्षित इकाइयों को फिर से तैनात करना शुरू कर दिया है और हवाईक्षेत्रों, सैन्य डिपो और नागरिकों पर हवाई हमले करना जारी रखा है।

Related posts

कश्मीर में मुस्लिम देशों से निवेश लाकर पाकिस्तान को घेरने की तैयारी, आधा दर्जन देशों के संपर्क में भारत

Pradesh Samwad Team

‘रूसियों के पास मेरे सेक्स वीडियो’, बाइडन के ‘अय्याश’ बेटे का वेश्या से खुलासा

Pradesh Samwad Team

श्रीलंका ने लगभग 200 यात्रियों वाले रूसी विमान को किया जब्त

Pradesh Samwad Team