गुजरात बना चैंपियन, जम्मू कश्मीर को 42 रनों से हराया
मां शारदा की पावन भूमि सतना में मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजक आरंभ समिति और रत्नेश पाण्डेय फाउंडेशन द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश के प्रथम राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गुजरात की जीत के साथ संपन्न हुआ।
आज श्री रामाकृष्ण ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन मैदान का नजारा ही रोमांचित करने वाला था। मैदान के चारों तरफ काफी संख्या में सतना वासी, युवा, महिलाएं, बच्चे और खिलाड़ी, इस दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए उत्साहित थे। गुजरात ने टॉस जीता और बल्लेबाजी को चुना लेकिन जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों ने फैसले को गलत साबित करते हुए शुरुआती झटके दिए और चार महत्वपूर्ण विकेट जिसमें कप्तान चिराग भी शामिल थे को मात्र 23 रनों पर गिरा दिया। एक समय तो लग रहा था कि गुजरात शायद 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी लेकिन विभा के 27 रन, रोहन के 25 रन, आरिफ़ 29 रन और आकिफ के 32 रनों की बदौलत जम्मू कश्मीर को 147 रनों का लक्ष्य दिया। गेंदबाजी करते हुए जम्मू कश्मीर के गेंदबाज नियाज़, आकिब, अजीत ने दो दो विकेट और अयाज़ ने एक खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 147 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी जम्मू-कश्मीर की टीम गुजरात के गेंदबाज रोहन बाघेला के आगे संघर्ष करती नजर आई।
जम्मू कश्मीर के नौ बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। रोमा सिर्फ 11 रन, राहुल 23 रन, साबिर 16 रन और अजीत के 15 रनों की सहायता से मात्र 102 रन बनाकर 42 रनों से हार गई। गेंदबाजी में गुजरात के रोहन वाघेला ने 4 ओवर में 16 रन देकर चार विकेट और प्रवीण,अभिनंदन, हनीफ और कप्तान चिराग गांधी ने एक एक विकेट चटकाया।
विजेता, उपविजेता और खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी वा मेडल भी प्रदान किए गए।
विजेता टीम गुजरात को नगद राशि 41 हजार रुपए, उपविजेता जम्मू कश्मीर को नगद राशि 31 हजार रुपए एवम छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश दोनो टीमों को 15,000-15000 रुपए की राशि प्रदान की गई।
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आकिब मालिक, बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट नियाज़ खान, बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट आकिब मलिक सभी कश्मीर से, मैन ऑफ द फाइनल मैच रोहन वाघेला गुजरात से रहे।
मैच के पश्चात रंगारंग पुरस्कार वितरण समारोह हुआ जिसमें मुख्य अतिथि सतना सांसद श्री गणेश सिंह, सतना कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, नगर पालिका निगम आयुक्त सुश्री तन्वी हुड्डा, वरिष्ठ समाजसेवी श्री उत्तम बनर्जी, श्री योगेश ताम्रकार, श्री भास्कर भट्टाचार्य, मोतीलाल गोयल, विकास मिश्रा, डॉक्टर एस एल वर्मा, हारून रशीद, मोहन द्विवेदी, रत्नाकर चतुर्वेदी, श्री भागवत प्रसाद पांडे, राजेश कैला, गिरीश पुरी, गणेश त्रिवेदी, शशिकांत सिंह, शाश्वत पुरी, अनीता ताम्रकार, रामा कृष्णा कॉलेज का समस्त स्टाफ एवं बच्चे, क्रांति मिश्रा, डॉक्टर अजय सिंह, विमला पाण्डेय, मीडिया कर्मी एवं समस्त सतना वासी इत्यादि रहे।
सक्षम संस्था, भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब, लायंस क्लब सतना, राष्ट्रीय सेविका संघ इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।