17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

यूसुफ पठान ने ठोके तूफानी 80 रन, छोटे भाई इरफान भी रंग में लौटे


अपनी पावर हिटिंग के चलते एक वक्त टीम इंडिया में बतौर फिनिशर शामिल किए गए यूसुफ पठान भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई कमाल नहीं कर पाए, लेकिन टी-20 मुकाबलों में उनका बल्ला अक्सर गरजते आया है।
लीजेंड्स क्रिकेट लीग में यूसुफ पठान का धमाल : मस्कट: अपनी विस्फोटक पारियों के लिए पहचाने जाने वाले यूसुफ पठान (yusuf pathan) पुराने रंग में लौट चुके हैं। ओमान में जारी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2022) के पहले सीजन के ओपनिंग मैच में उनका तूफान देखने को मिला, जहां इंडिया महाराजा की ओर से खेलते हुए उन्होंने 40 गेंदों में ताबड़तोड़ 80 रन ठोक दिए।
176 रन का लक्ष्य था : पाकिस्तान के मिस्बाह-उल-हक की कप्तानी वाली एशिया लायंस ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175 रन बनाए थे। श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने 46 गेंदों (7×4, 2×6) में 66 रन बनाए, जबकि मिस्बाह ने 30 गेंदों में चार छक्कों और 1 चौके की मदद से 44 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने 17 गेंदों में 25 रन बनाए।
9 चौके और 5 छक्के वाली पारी : महाराजाओं के लिए मनप्रीत गोनी ने 3/45 और इरफान पठान ने चार ओवर में 2/22 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे महाराजाओं की शुरुआत खराब रही। कार्यवाहक कप्तान मोहम्मद कैफ की टीम ने स्टुअर्ट बिन्नी (10) और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (0) को जल्दी खो दिया, लेकिन यूसुफ के अपने कप्तान 37 गेंदों (5×4) पर 42 रन के साथ 117 रन के बवंडर ने उनकी टीम को जीत की राह आसान करने में मदद की। इरफान पठान ने 10 गेंदों (2×4, 1×6) पर 21 रन की पारी खेली
टूर्नामेंट में खेल रही तीन टीम : मैच में इंडिया महाराजा को 5 गेंद पहले छह विकेट से जीत मिली। बता दें कि इंडिया महाराजा में भारत के पूर्व क्रिकेटर जबकि एशिया लायंस में पाकिस्तान और श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर खेल रहे हैं। यह टूर्नामेंट का पहला सीजन है, इन दो टीमों के अलावा वर्ल्ड इलेवन की एक तीसरी टीम भी है, जिससे दुनिया के हर देश के धाकड़ पूर्व क्रिकेटर्स खेलेंगे

Related posts

महिला विश्व कप : न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 141 रन से जीत दर्ज की

Pradesh Samwad Team

U 25 इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट भौपाल डिवीज़न अंकुर क्रिकेट अकादमी ने कोलार टीम को 5 विकेट से हराया

Pradesh Samwad Team

नॉर्थ जोन की डेफ टीम से डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की सौजन्य मुलाकात

Pradesh Samwad Team