13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

यूएस ओपन में तूफानी सर्विस की मल्लिका बनी एलिसिया पार्क्स


अमेरिका की 20 वर्षीय एलिसिया पार्क्स भले ही पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पायी लेकिन अपनी तूफानी सर्विस के कारण वह यूएस ओपन की रिकार्ड पुस्तिका में अपना नाम दर्ज करा गई। पार्क्स ने फ्लाशिंग मीडोज के कोर्ट नंबर 13 पर ओल्गा डानिलोविच के खिलाफ पहले दौर के मैच के दौरान 129 मील प्रति घंटे की रफ्तार से सर्विस की। इस तरह से उन्होंने सबसे तेज सर्विस करने के वीनस विलियम्स के 14 साल पहले बनाए गए रिकार्ड की बराबरी की।
डानिलोविच ने यह मैच 6-3, 7-5 से जीता। अटलांटा की रहने वाली और छह फुट एक इंच लंबी पार्क्स के करियर का किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रा में यह पहला मैच था। वीनस ने 2007 में यूएस ओपन के पहले दौर के मैच के दौरान सबसे तेज सर्विस का रिकार्ड बनाया था। वह यहां दो बार चैंपियन रह चुकी हैं लेकिन पांव की चोट के कारण इस बार हिस्सा नहीं ले रही हैं।

Related posts

हलाल मीट पर बढ़ा बवाल तो BCCI ने दी सफाई…. खिलाड़ी जो चाहे खा सकते हैं

Pradesh Samwad Team

47वां अखिल भारतीय त्यागमुर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 : दिल्ली चेलेन्जर ने रोमांचक मैच में स्लेज हमनेर क्रिकेट क्लब को 2 विकेट से हराया सचिन चौधरी और कामरान इक़बाल के शानदार शतक

Pradesh Samwad Team

इमरान खान फिर चुने गए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष

Pradesh Samwad Team