13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

मेंटॉर धोनी की टीम इंडिया में धांसू एंट्री, IPL के बाद अब वर्ल्ड टी-20 पर नजर


दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी टी-20 विश्व कप के लिए ‘मेंटॉर’ के तौर पर रविवार को भारतीय टीम से जुड़ गए। चेन्नई सुपरकिंग्स ने दो दिन पहले उनकी अगुवाई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना चौथा खिताब जीता था। धोनी को पिछले महीने इस नयी भूमिका के लिए नियुक्त किया गया था।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने धोनी की मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर के साथ दो तस्वीरों को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘किंग क्राउन महेंद्र सिंह धोनी का नई भूमिका में भारतीय टीम में वापसी पर जोरदार स्वागत।’
मुफ्त में मेंटॉर बने हैं धोनी : धोनी इस जिम्मेदारी के लिए एक रुपये भी फीस नहीं ले रहे हैं। दरअसल, बीते दिनों बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी BCCI के सचिव जय शाह ने समाचार एजेंसी एएनएई से बातचीत में यह जानकारी दी थी। जय शाह ने कहा था, ‘एमएस धोनी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के मेंटॉर के रूप में अपनी सेवाओं के लिए कोई मानदेय नहीं ले रहे हैं।’
विश्व विजेता कप्तान हैं धोनी : भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में शुमार विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी की अगुवाई में भारत ने दो विश्व कप खिताब – दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी-20 विश्व कप और भारत में 2011 वनडे विश्व कप जीते हैं। 15 अगस्त 2020 को अचानक ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उसके बाद यह पहला मौका होगा, जब वह टीम के साथ जुड़े हैं।
आईपीएल में नौ फाइनल और चार खिताब : चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018 और 2019 में फाइनल में एंट्री मारी थी, लेकिन जीत सिर्फ 2010, 2011 और 2018 में ही मिल पाई थी। पिछले आठ फाइनल्स में से पांच बार शिकस्त झेलनी वाली धोनी की टीम ने 14वें सीजन में कोई गलती नहीं की। खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया था।

Related posts

के.एम.आर. स्पोर्ट्स (स्विमिंग) क्लब के तैराको ने जिला तैराकी प्रतियोगिता में जीते 76 पदक

Pradesh Samwad Team

10 मीटर एयर रायफल मेन सीनियर फायनल में पार्थ पहले, अभिनव दूसरे और संदीप तीसरे स्थान पर
जूनियर 10 मीटर एयर रायफल मेन फायनल में पार्थ पहले, दिव्यांश दूसरे तथा उमा महेश तीसरे स्थान पर

Pradesh Samwad Team

भोपाल संभाग क्रिकेट संघ की अंडर -22 (बालक वर्ग ) की चयन ट्रायल 14 मई को

Pradesh Samwad Team