23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
मनोरंजन

महज 16 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, ‘टॉयलर्स एंड टियाराज’ फेम कैलिया पोसी का निधन

‘टॉयलर्स एंड टियाराज’ फेम कैलिया पोसी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। कैलिया की उम्र महज अभी 16 साल थी। कैलिया के निधन से उनका परिवार बेहद तकलीफ में है। कैलिया के निधन की जानकारी उनकी मां मार्सी पोसी गैटरमैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।
मार्सी पोसी गैटरमैन ने बेटी कैलिया की एक तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने ने लिखा- मेरे दिमाग में अभी न कोई शब्द आ रहा है, न ही कोई विचार। मेरी खूबसूरत बेबी गर्ल चली गई। कृपया हमें प्राइवेसी दें। कैलिया हमेशा मेरी प्यारी बेटी रहेंगी। मार्सी पोसी गैटरमैन का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।
कहा जा रहा है कि कैलिया का निधन कार एक्सीडेंट में हुआ है। हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कैलिया की मां मार्सी ने बताया कि कैलिया ने महज तीन साल की उम्र से ही पेजेंट में भाग लेने शुरू कर दिया था। मंच पर जाने से पहले वह थोड़ी घबराई रहती थी, लेकिन जब वह एक बार मंच पर पहुंच जाती, तो एकदम प्रोफेशनल की तरह काम करती थी।
बता दें कैलिया अपनी मां मार्सी के साथ ही ‘टॉयलर्स एंड टियाराज’ सीरीज में नजर आई थी। मार्सी ने ही कैलिया को कंटोरशनिस्ट (एक तरह का डांस) सिखाया था। शो के 2012 के एक एपिसोड के दौरान 5 साल की कैलिया ने एक मुस्कुराता हुआ चेहरा बनाया, जो एक मीम के रूप में वायरल हो गया।

Related posts

अपने कंधों पर नहीं दे सकते सफल फिल्म, शाहिद कपूर ने बढ़ाई फीस

Pradesh Samwad Team

क्रिश्चन वेडिंग कर जेम्स मिलिरॉन की हुईं शमा सिकंदर

Pradesh Samwad Team

फिल्म में सीता के रोल के लिए करीना ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, 12 करोड़ रुपए की डिमांड पर ऐसा दिया रिएक्शन

Pradesh Samwad Team