13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

भारत-चीन सीमा विवाद आपसी मामला, तीसरे का हस्तक्षेप नामंजूर… अमेरिका पर क्यों भड़का ड्रैगन?

बीजिंग: चीन ने भारत के साथ सीमा विवाद (India China Border Dispute) में किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप का विरोध किया है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने साफ शब्दों में कहा है कि सीमा विवाद भारत और चीन (India China News) के बीच है। इस विवाद में दोनों पक्ष किसी तीसरे देश के हस्तक्षेप का विरोध करते हैं। चीनी रक्षा मंंत्रालय (Chinese Defence Ministry) ने कहा है कि भारत के साथ सैन्य स्तरीय वार्ता (India China Military Level Talks) का नया दौर सकारात्मक और रचनात्मक है।
चीन ने अमेरिका के धमकाने वाले आरोपों को किया खारिज : चीनी रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका के पड़ोसियों को धमकाने वाले आरोप का भी खंडन किया है। चीन ने कहा है कि उनका देश सीमा मुद्दे को समुचित ढंग से संभालने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करेगा। भारत और चीन के बीच 14वें दौर की सैन्य वार्ता 12 जनवरी को हुई थी जिसमें दोनों पक्ष पूर्वी लद्दाख में गतिरोध के शेष मुद्दों पर पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान पर पहुंचने के लिए सैन्य और राजनयिक माध्यम से बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए थे।
भारक के साथ वार्ता सकारात्मक और रचनात्मक : चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल वू कियान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि चीनी पक्ष का मानना है कि वार्ता का यह दौर सकारात्मक और रचनात्मक रहा और चीन बातचीत के माध्यम से सीमा मुद्दे को समुचित ढंग से संभालने के लिए भारतीय पक्ष के साथ मिलकर काम करेगा। वार्ता से पहले, भारतीय अधिकारियों ने 14वें दौर की वार्ता में पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स पर सैनिकों के पीछे हटने से संबंधित मुद्दों को हल करने की उम्मीद जताई थी।
चीन ने अमेरिका पर साधा निशाना : चीनी रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ कर्नल वू कियान ने बृहस्पतिवार को प्रेस वार्ता में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी की उन टिप्पणियों की तीखी आलोचना की, जिसमें उन्होंने चीन पर अपने पड़ोसियों को डराने-धमकाने का प्रयास करने का आरोप लगाया था। भारत के साथ सीमा पर चीन के आक्रामक व्यवहार पर एक सवाल के जवाब में, साकी ने 12 जनवरी को कहा था कि अमेरिका स्थिति पर नजर रखे हुए है।
किसी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेत्र नामंजूर : साकी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कर्नल वू कियान ने कहा कि कुछ अमेरिकी राजनेता बलपूर्वक शब्द का उपयोग करने के बहुत शौकीन हैं और वे यह भूल गए हैं कि अमेरिका बलपूर्वक कूटनीति का आविष्कारक है। चीन के रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर वू कियान के हवाले से कहा गया है कि चीन-भारत सीमा मुद्दा दोनों देशों के बीच का मामला है और दोनों पक्ष किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप का विरोध करते हैं।

Related posts

बेसमेंट में छिपकर जान बचाने को मजबूर लोग, आसमान से गिर रहे बम और तोप के गोले, मौत के साये से घिरा यूक्रेन का चेर्नीहीव

Pradesh Samwad Team

CAATSA: अमेरिका का वो कानून, जिससे रूस से S-400 खरीदने पर भारत पर प्रतिबंध का खतरा

Pradesh Samwad Team

रूस के व‍िक्‍ट्री डे पर 9 मई को यूक्रेन में युद्ध का ऐलान करेंगे पुतिन ? जानें क्‍यों सहमी है दुनिया

Pradesh Samwad Team