15.2 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

बॉयज अंडर-14 रामेश्वर प्रताप सिंह ट्रॉफी,

चम्बल ने रेस्ट ऑफ एम पी की टीम को 8 विकेट से हराया
} मध्यप्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा आयोजित बॉयज अंडर-14 रामेश्वर प्रताप सिंह ट्रॉफी में टीम चम्बल ने मध्यप्रदेश प्रदेश की A टीम को 8 विकेट से हराया

टॉस चम्बल की टीम के कप्तान यशवर्धन चौहान ने जीता और बेटिंग करने का फैसला किया चम्बल की पहली पारी 332 रनों पर समाप्त हुई चम्बल की तरफ से यशवर्द्धन चौहान ने 142 रन आदर्श दुबे ने 62 रन पारस कुमार ने 28 रन और कृष्णा राजौरिया ने 26 रनों का योगदान दिया रेस्ट की पूरी टीम 134 रनों पर आउट हो गई चम्बल की तरफ से बॉलिंग करते हुए यशवर्द्धन चौहान ने 5 विकेट और रामप्रताप भदौरिया ने 4 विकेट लिए चम्बल ने रेस्ट को फॉलोऑन खिलाते हुए रेस्ट की दूसरी पारी 262 रनों पर समाप्त हुई और चम्बल को 65 रनों के लक्ष्य दिया चम्बल की तरफ से रामप्रताप ने 6 विकेट और यशवर्द्धन चौहान ने 4 विकेट लिए इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच यशवर्द्धन चौहान को मध्यप्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन की जूनियर चयनसमिति के सदस्य श्री अनुराग मिश्रा जी के द्वारा दिया गया इस अवसर पर चम्बल डिविजन क्रिकेट एशोसिएशन के सचिव जनाब तस्लीम खान जी मौजूद थे इस मैच के अंपायर अरविंद कुमार और विजेंद्र परिहार थे ओर स्कोरर सचिन राजौरिया थे इस अवसर पर मध्यप्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन के मैच ऑब्जर्वर राजेश तौमर मौजूद रहे साथ ही रविन्द्र तिवारी ( टीटू ) सुनील राजौरिया शाहआलम फारूकी आशीष सविता मौजूद थे चम्बल डिवीजन क्रिकेट एशोसिएशन के पूरे परिवार ने टीम के कोच नवेद खान और मैनेजर अश्वनी तौमर को बधाई दी इस जीत पर चम्बल डिवीजन क्रिकेट एशोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रशान्त मेहता जी ने टीम को बधाई दी और अगले मैच के लिए सभी प्लेयर्स को शुभकामनाएं दीं

Related posts

एलएनसीटी समूह का 2 फरवरी को सफलता के 28 वर्ष पूर्ण

Pradesh Samwad Team

क्या 19 साल बाद टीम इंडिया फिर हेडिंग्ले में कर पाएगी कमाल?

Pradesh Samwad Team

12वीं सीनियर नेशनल वुमन हॉकी चैंपियनशिप -2022 छठे दिन आंध्र प्रदेश ने 16 गोल से पंडुचेरी को हराया

Pradesh Samwad Team