18.6 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

बालिका हाँकी प्रशिक्षण- ग्वालियर हेतु हाँकी फीडर सेंटर मंडीदीप रायसेन की 2 खिलाड़ियों पूजा व शिवानी का चयन


रायसेन । खेल और युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा माह अगस्त -सितंबर में चलाए गए व्यापक टेलेंट सर्च अभियान के तहत ज़िला , संभाग व राज्य स्तर पर प्रतिभा खोज में हाँकी फीडर सेंटर मंडीदीप रायसेन की बालिकाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर कु. पूजा कोरी एंव कु. शिवानी बैरासिया का चयन 15 दिवसीय प्रतिभा प्रशिक्षण शिविर ग्वालियर के लिए किया गया है ।
प्रदेश की 30 बालिकाओं का चयन 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है ।इस टेलेंट सर्च प्रशिक्षण शिविर के आधार पर मध्यप्रदेश राज्य महिला हाँकी अकादमी ग्वालियर में खिलाड़ियों का चयन किया जावेगा ।
उल्लेखनीय है कि कु.पूजा कोरी ने हाल ही में जूनियर राष्ट्रीय हाँकी चैम्पियनशिप झारखंड एंव इंटर फीडर सेंटर हाँकी प्रतियोगिता तथा शिवानी द्वारा टेलेंट सर्च व इंटर फीडर सेंटर हाँकी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है ।
कु. पूजा व कु. शिवानी के चयन पर जिला कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे, जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकाश शहवाल व जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने दोनों खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षक श्री प्रह्लाद राठौर को बधाई देते हुए अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी है ।

Related posts

मुख्यमंत्री मान. शिवराज सिंह चौहान ने किया औबेदुल्ला खां हैरीटैज कप हॉकी टूर्नामेंट-2022 का शुभारंभ
भोपाल फिर बनेगा हॉकी की नर्सरी- मान. मुख्यमंत्री } भोपाल को हॉकी हब बनाने के लिए पांच एस्ट्रोटर्फ के निर्माण के साथ ही पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों के अनुभव का भी लाभ लिया जाएगा- मान. खेल मंत्री } म.प्र. राज्य पुरूष हॉकी अकादमी की टीम ने जीएसटी हॉकी चैन्नई को 1-0 से तथा इंडियन नेवी ने सेन्ट्रल सेक्रेटिएट को 2-1 से परास्त कर की विजयी शुरूआत

Pradesh Samwad Team

13 th पेलिकन अंडर 17 स्व. श्रीमती कादम्बरी वेंकटरमन क्रिकेट टूर्नामेंट रोमांचक मैच में सोनेट क्रिकेट क्लब की टीम ने पूसा यंगस्टर्स क्रिकेट क्लब को 2 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

Pradesh Samwad Team

4th डीआरएम् क्रिकेट प्रतोयोगिता : उदघाटन मुकाबले में उड़ान अकादमी की रेलवे युथ ब्लू पर विशाल जीत

Pradesh Samwad Team