22.9 C
Madhya Pradesh
November 21, 2024
Pradesh Samwad
ज़रा हटके

प्यार की एक कहानी: 100 दिनों तक अलग रहने के बाद ऐसे रोते-रोते मिले ये बुजुर्ग कपल


शादी एक बंधन नहीं, बल्कि वो आजादी होती है जिसे आप किसी ऐसे के साथ जीते हो जिससे आप मोहब्बत करते हो। एक कपल जोकि 66 साल से शादीशुदा हैं, वो 100 दिनों बाद जब मिले, तो माहौल भावुक हो गया। जॉर्ज बेल की उम्र 89 साल की है उनकी वाइफ जोयस 87 साल की हैं। जब दोनों तकरीबन 100 दिनों बाद फिर से मिले, तो दोनों के आंसू रुके नहीं। वो रोते ही रहे, एक दूसरे को देखते रहे।
अस्पताल में थे दाखिल : इंग्लैंड के Middlesbrough में दोनों बीमार होने के कारण अस्पताल में एडमिट थे। फिर कोरोना के कारण दोनों नहीं मिल पाए। बता दें कि इस कपल की शादी 1955 में हुई थी।
खुद को यंग कर रही हैं महसूस : जोयस ने बताया कि पति से अलग होने के बाद उन्हें अच्छे से नींद भी नहीं आती थी। लेकिन जब उन्होंने जॉर्ज को 100 दिनों बाद फिर से देखा, तो बताया कि उन्हें ऐसा फील हो रहा है मानों वो फिर से यंग हो गई हों। वो आगे बताती हैं, ‘उसने मुझे थामा और कहा कि वो मुझे कभी नहीं छोड़ने वाले हैं।’
एक ही गली में था दोनों का घर : यह कपल शादी से पहले भी एक ही गली में रहते थे। दोनों की जब शादी हुई, तो जॉर्ज 23 साल के थे और जोयस 21 बरस की थीं। जॉर्ज इलेक्ट्रीशियन का काम करते थे। जबकि जोयस मोबाइल विंडो ड्रेसर थीं। बता दें कि जोयस का हिप टूट गया था, जिसके बाद वो अस्पताल में दाखिल थी। फिलहाल टीम जल्द ही उन्हें घर भेजने वाली है। ताकि वो साथ-साथ रहें और प्यारा जीवन जीएं।

Related posts

तुर्की में पैदा हुआ अजीब सा दिखने वाला मेमना

Pradesh Samwad Team

7 बच्चों की मां को देखकर हर कोई खा गया धोखा, आपको भी नहीं होगा यकीन

Pradesh Samwad Team

छोटी सी बत्तख ने टाइगर को बता दिया कि ताकत नहीं दिमाग बड़ी चीज है!

Pradesh Samwad Team