Pradesh Samwad
देश विदेश

पेट्रोल-डीजल ने फिर लगाई महंगाई की हैट्रिक, जानिए अपने शहर का भाव


पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की कीमतों में तेजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज लगातार तीसरे दिन इनकी कीमत में बढ़ोतरी की गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 35-35 पैसे के इजाफा कर दिया। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में गुरुवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 108.64 रुपये और डीजल की कीमत 97.37 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।
7.45 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल : पिछले महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। दरअसल, पिछले महीने के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई थीं। हाल में कच्चे तेल की कीमतें (Crude Oil Prices) 86 डॉलर के पार पहुंच गई थी जो 2014 के बाद इसका उच्चतम स्तर है। इसकी वजह से सभी पेट्रोलियम पदार्थ (Petroleum Products) महंगे हो रहे हैं। पेट्रोल की कीमत हाल के दिनों में 7.75 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।
8.75 रुपये महंगा हुआ डीजल : पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार (Diesel Market) ज्यादा तेज हुआ। कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना (Manufacturing of Diesel) महंगा पड़ता है। लेकिन भारत के खुले बाजार (Retail Market) में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते 24 सितंबर से डीजल की कीमत पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा बढ़ी है। इस दौरान 8.45 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 108.64 97.37
मुंबई 114.47 105.49
चेन्नै 105.43 101.59
कोलकाता 109.12 100.49
भोपाल 117.35 106.76
रांची 102.87 102.73
बेंगलुरु 112.43 103.35
पटना 112.42 104.00
चंडीगढ़ 104.55 97.08
लखनऊ 105.56 97.83
नोएडा 105.78 98.02
(स्रोत- IOC SMS)

कच्चे तेल की कीमत सपाट : सप्लाई में कमी और दुनिया के सबसे बड़े कस्टमर अमेरिका में बढ़ती मांग के बीच मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत 2014 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। लेकिन गुरुवार को इसकी कीमत सपाट रही। ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) की कीमत 84.32 डॉलर प्रति बैरल रही। डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) की कीमत भी मामूली तेजी के साथ 82.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। लोग भले ही क्लीन फ्यूल (Clean Fuel) का उपयोग बढ़ाने की बात करें, लेकिन फॉसिल फ्यूल (Fossil Fuel) का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच गोल्डमैन की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल ब्रेंट क्रूड की कीमत 110 डॉलर तक जा सकती है।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें : पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Related posts

रूस साल के अंत तक तैनात कर देगा महाविनाशक सरमत मिसाइल! पुतिन की चेतावनी, रडार पर अमेरिका?

Pradesh Samwad Team

तेल और गैस के आयात पर लगाएंगे पूर्ण प्रतिबंध, रूस को बड़ा झटका देने की तैयारी में G7 देश

Pradesh Samwad Team

कोरोना पर चीन की बैट वुमन की चेतावनी, बोलीं- वायरस के साथ जीना सीखें, वैरियंट आते रहेंगे

Pradesh Samwad Team