28.1 C
Madhya Pradesh
October 18, 2024
Pradesh Samwad
मध्य प्रदेशराजनीति

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान

कांग्रेस के नेता बार बार ये रट लगा रहे है कि लोकतंत्र खतरे में है| संविधान सुरक्षित हाथों में है लेकिन कांग्रेस गर्त में जा रही है, कांग्रेस आरोप लगा रहे है की सरकार हमे जेल भेज रही, में कांग्रेस से पूछता हूं जब में 17 साल का था तब मुझे जेल भेजा गया था तब किसने लोकतंत्र की हत्या की थी| पहले नेता कितना बड़ा भी भ्रष्टाचार करदे उसके खिलाफ कार्यवाही नही होगी लोगो के बीच ये धारणा बन गई थी, लेकिन मोदी जी के राज में कोई अपराध करेगा वो जेल जाएगा| राहुल गांधी जी अजीबोगरीब बयान दे रहे है, राहुल गांधी कह रहे है कि यदि बीजेपी आई तो देश जल जाएगा|राहुल गांधी को बताना चाहिए कि क्या कांग्रेस देश को जलाएंगे, बीजेपी रिपोर्ट कार्ड और रोड मैप को लेकर जनता के बीच जा रहे है| लाडली बहना योजना की राशि पर बोले आज फिर लाडली बहनों के खाते में पैसे आएंगे| ऐसी योजनाएं हमेशा चलती रहनी चाहिए| कांग्रेस की मेनिफेस्टो की बैठक पर बोले,उनके वादें झूठे है वो कभी कोई वादा पूरा नहीं करते| हम जानता से उनके सुझाव ले रहे है उनको अपने मेनिफेस्टो में जानेंगे | जीतू भाई पता नही केसा जादू करते है की सब कांग्रेसी गायब हो जाते है, नीति नेता और नियत कुछ नही है इनके पास

Related posts

स्मृति ईरानी को ‘डोकरी’ और महंगाई को ‘हेमा मालिनी’ कह फंसे कांग्रेस के अरुण यादव, बीजेपी ने EC से की शिकायत

Pradesh Samwad Team

बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे से लौटकर शिवराज ने की अधिकारियों संग मीटिंग, राहत के साथ जरूरी सुविधाएं बहाल करने के दिए निर्देश

Pradesh Samwad Team

उपचुनाव के लिए थम गया प्रचार अभियान, 30 अक्टूबर को वोटिंग से तय होगी 55 प्रत्याशियों की किस्मत

Pradesh Samwad Team