29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

पांचवी मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता आई पी सी सीनियर्स ने अलीशा सीनियर्स को और भोपाल पुलिस ने रेलवे मास्टर्स और को हराया

स्पोर्ट्स क्लब ऑफ भोपाल और भोपाल क्रिकेट अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में पांचवी मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज गत तीन बार की विजेता रेलवे मास्टर्स और भोपाल पुलिस के मध्य खेला गया। भोपाल पुलिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया । भोपाल पुलिस की टीम ने निर्धारित 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 135 रन बनाए जिसमे फ़िरोज़ ने 51 , विपिन ने 42 और दीपक पाटिल ने 20 रन बनाए। रेलवे मास्टर्स की तरफ से पंकज ने 3 और मंजीत ने 1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी रेलवे मास्टर्स को पूरी टीम 17.3 ओवर में 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। डॉ विवेक परिहार ने 43 और आशीष तनेजा ने 20 रन बनाए। फ़िरोज़ को दोहरे प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ द मैच चुना गया । उन्हें डॉ यशवंत धवले और डॉ ब्रजेश श्रीवास्तव ने पुरुस्कृत किया।वही सुबह आई पी सी सीनियर्स और अलीशा सीनियर्स के मध्य खेले गए मैच में आई पी सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सोहेल मसूद ने नाबाद 100 और जय प्रकाश यादव ने 53 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी अलीशा सीनियर्स की पूरी टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी। अलीशा सीनियर्स की तरफ से जलील ने 43 और वीरेंद्र वेद ने 18 रनों की पारी खेली। सोहेल मसूद को मेन ऑफ द मैच चुना गया । उन्हें अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर श्री प्रशांत सेंगर और श्री दीपक पाटिल ने पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य मुकेश द्विवेदी , अजय भगत भी उपस्तित थे। कल दो मैच खेले जाएंगे ।पहला मैच ओपन वर्ग में एम सी सी ए और बी एम सी सी के मध्य और दूसरा मैच मास्टर्स ग्रुप में भोपाल पुलिस और सेकंड इनिंग के मध्य खेला जाएगा।

Related posts

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे जो रूट, कप्तान बेन स्टोक्स ने किया कंफर्म

Pradesh Samwad Team

इश्मीत सिंह और रमन जीत की घातक गेंदबाजी की बदौलत विद्या जैन स्पोर्ट्स अकादमी की श्याम कुमार क्रिकेट कप में शानदार जीत

Pradesh Samwad Team

लगातार दो जीत के बाद मुंबई की हार, केकेआर की उम्मीदें बरकरार

Pradesh Samwad Team