17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

परमानंद भाई पटेल स्मृति अंडर 22 अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित परमानंद भाई पटेल स्मृति अंडर 22 अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22 के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक नर्मदापुरम विरुद्ध जबलपुर सम्भाग के मध्य खेले जा रहे मैच में जबलपुर संभाग की टीम ने तीसरे दिन 01विकेट पर 78 रनों से आगे खेलते हुए ‌अपनी दूसरी पारी में 07 विकेट पर 452 रनों पर पारी घोषित कर दी । नर्मदापुरम संभाग को जीत के लिए 600 रनों(452+147 पहली पारी की बढत) का लक्ष्य दिया। जबलपुर सम्भाग से कप्तान इरफान अली व राहुल शर्मा ने शतकीय पारी खेली। इरफान अली ने 125 रनों में 18 चौके लगाए, राहुल शर्मा ने 111 रन, वंदित जोशी ने 62 रन, निखिल सिंह ने 66 रन और शांतनू राजपूत ने नाबाद 41 रन बनाए। नर्मदापुरम संभाग से आयूष मानकर ने 03, अनुराग मालवीय व ग़ौरव दिनकर ने 2-2 विकेट लिए। तीसरे दिन ‌का खेल खत्म होने पर नर्मदापुरम संभाग ने 01विकेट पर ‍30 रन बना लिए थे। पारुष मंडल ने 01 विकेट लिया। वही सागर और चम्बल के मध्य खेले जा रहे मैच में चम्बल की टीम तीसरे दिन कल के स्कोर 7 विकेट पर 327 रन से आगे खेलते हुए 354 रन बनाकर ऑलआउट हो गई । विकास गौर ने 113, अमन सोलंकी ने 125 रनों की पारी खेली । तारिक खान 28 रन बनाकर नाबाद रहे। आर्यन पांडे ने 5 , सोमिल खकन और अर्पित ने 2 2 विकेट लिए।चम्बल ने पहली पारी में 32 रनों की बढ़त ले ली। सागर ने दूसरी पारी में खेलते हुए अरमान वाधवा के 97, अवदेश राजपूत के 74 देवेश कारपेंटर के 42 रनों की बदौलत 6 विकेट खोकर 252 रन बना लिए थे और 220 रनों की बढ़त ले ली थी । वही इंदौर और शहडोल के मध्य खेले जा रहे मैच में इंदौर ने 551 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें अभिषेक मावी ने शानदार दोहरे शतक से 262 रन और ऋषभ चौहान ने 146 रन बनाए। शहडोल की तरफ से सूरज वशिष्ट ने 5 ,जितेंद्र ने 3 और मासूम रज़ा ने 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए शहडोल की पूरी टीम पहली पारी में रन बनाकर ऑलआउट हो गयी । सूरज वशिष्ठ ने शानदार 104 रन बनाए। देवांश ने 55, निखिल ने 26 और शान मसीह ने 27 रनों की पारी खेली । इंदौर की तरफ से लक्की, अमरनाथ, सय्यद समीउद्दीन और सागर ने 2 2 विकेट लिए। अर्पित को 1 विकेट मिला । फॉलोऑन खेलते हुए शहडोल ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 219 रन बना लिए थे और अभी भी पारी की हार टालने के लिए 80 रनों की आवश्यकता है। शहडोल की तरफ से दूसरी पारी में देवांश पांडे ने 55 और देवांश विश्वकर्मा ने 95 रन बनाए। जबकि इंदौर की तरफ से अर्पित ने 2 और लक्की, जितेंद्र , ऋषभ और सागर ने 1 1 विकेट लिया। वही ग्वालियर में खेले जा ग्वालियर और उज्जैन के मैच में ग्वालियर ने पहली पारी में 419 रन बनाए। जिसमे आयुष आनंद ने 103, शुभम कुशवाहा ने 53 और अमन यादव ने 51 रनों की पारी खेली। उज्जैन की तरफ से ईशान अफरीदी ने 3 मोहित और देवेश ने 2 2 और पूजन, सन्दीप और अनिमेष ने 1 1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी उज्जैन की टीम ने पहली पारी में 172 रन बनाए जिसमे शांतनु ने 56 रन की पारी खेली। इंदौर की तरफ से धनंजय ने 3, अमन और निरंकार ने 2 2 और वेदांश व्यास , शुभम कुशवाहा ने 1 1 विकेट लिया। फॉलोऑन खेलते हुए उज्जैन ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर 223 रन बना लिए थे जिसमें शांतनु ने 122 रन की पारी खेली । इंदौर की तरफ से दूसरी पारी में अमन भदौरिया ने 4, शुभम ने 2 और धनंजय ने 1 विकेट लिया। पारी की हार टालने के लिए उज्जैन को अभी 24 रन और बनाने है।

Related posts

4th डीआरएम् क्रिकेट प्रतोयोगिता : रैल्वे यूथ ने रेस्ट ऑफ भोपाल को हरा कर फाइनल में किया प्रवेश

Pradesh Samwad Team

15 december

Pradesh Samwad Team

दूसरे टेस्ट में रोमांच, अफ्रीका आगे

Pradesh Samwad Team