18.3 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
खेल

परमानंद भाई पटेल स्मृति अंडर 22 अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22
इंदौर संभाग की टीम ने जबलपुर संभाग को एक पारी और 12 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया

परमानंद भाई पटेल स्मृति अंडर 22 अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22 में जबलपुर में खेले जा रहे दोनो सेमीफाइनल में आज जबलपुर संभाग और इंदौर संभाग के मध्य खेले जा रहे चार दिवसीय मैच के तीसरे दिन जबलपुर ने 4 विकेट पर 58 रन से आगे खेलना शुरू किया और जबलपुर की पूरी टीम 143 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह इंदौर संभाग ने यह मैच एक पारी और 12 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। तीसरे दिन 04 विकेट पर 58 रनों से आगे खेलते हुए जबलपुर संभाग के बल्लेबाज इंदौर सम्भाग के बाये हाथ के फिरकी गेंदबाजों ‌का सामना नहीं कर सके और जबलपुर सम्भाग ने सभी विकेट गंवा कर 63 ओवरों में 143 रन बनाए, वंदित जोशी ने 38, कप्तान निखिल सिंह 20, अराध्य यादव 18 तथा अजय मिश्रा ने नाबाद 24 रनो की पारी खेली। इंदौर सम्भाग से आकाश राजावत ने 43रन देकर 5 विकेट और सागर सोलंकी ने 58 रन देकर 5 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच संयुक्त रूप से इंदौर सम्भाग के अभिषेक मावी (96) और आकाश राजावत (05 विकेट) को आब्जर्वर पठानिया,एम पी सी ए चयन समिति के चेयरमैन अमिताभ विजयवर्गीय , चयन समिति के सदस्य कीर्ति पटेल व जे डी सी ए सचिव धर्मेश पटेल द्वारा प्रदान किया गया। वही दूसरे सेमीफाइनल में भोपाल और सागर संभाग के मध्य खेले जा रहे मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सागर संभाग की टीम ने भोपाल के 478 रन के जवाब में 6 विकेट खोकर रन बना लिये है। मैच में तीसरे दिन एक विकेट पर 42 रनों से आगे खेलते हुए सागर संभाग की टीम ने दिन का खेल खत्म होने पर भोपाल सम्भाग के 478 रनों के जवाब में पहली पारी में 6 विकेट पर 269 बना लिए हैं तथा पहली पारी में बढ़त हासिल करने के लिए 209 रनों की आवश्यकता है। कल मैच का अंतिम दिन है। गौरव शर्मा शानदार बल्लेबाजी करते हुए 111रन पर तथा आर्यन पांडे 38 रन पर खेल रहे हैं । सहजदीप बत्रा ने 62 रन, अरमान वाधवा ने 24 रन बनाए। भोपाल सम्भाग से प्रियांशु शुक्ला ने 03, तथा सार्थक सोनी, प्रनकीत राय व साद बग्गड ने 1-1 विकेट लिया । कल मैच का अंतिम दिन है।

Related posts

2रा नेशनल रेंकिंग रोलर स्केटिंग रेसिंग चैम्पियनशिप-2022 (स्पीड स्केटिंग) में अमर रोलर स्केटिंग आॅर्गेनाईजेशन के 2 खिलाड़ियों ने रायपुर (छ.ग.) में चार पदक (3 स्वर्ण एवं 1 रजत) पदक प्राप्त किये

Pradesh Samwad Team

प्रथम जिला रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा प्रारंभ

Pradesh Samwad Team

आउट होने के बाद निकला विराट कोहली का गुस्सा, दरवाजे में मारा हाथ

Pradesh Samwad Team