सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इंटर स्कूल टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला नोबल स्कूल, भोपाल और कृष्णा वैली, मंडीदीप के बीच खेला गया जिसमें टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुऐ नोबल स्कूल ने प्रंषांत के 53 रनों की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनायें। कृष्णा वैली की ओर से अंचित ने 2 विकेट लिए। 103 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कृष्णा वैली की टीम 4 विकेट के नुकसार पर 77 रन बना सकी। यह मैंच नोबल स्कूल ने 25 रनों से जीत कर सैम क्रिकेट लीग 2022 के खिताब पर कब्जा जमाया। इस आयोजन के समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि रामेष्वर शर्मा, विधायक हुजुर विधानसभा द्वारा विजेता टीम-नोबल स्कूल को 11,000 रूपये नगद एवं ट्राॅफी और उपविजेता- कृष्णा वैली स्कूल को 7,000 रूपये नगद एवं ट्राॅफी प्रदान की गई। इस प्रतियोगिता में मैक्सिमम सिक्सर-प्रषांत (नोबल), बैस्ट बैट्समैन- स्वयं (नोबल), बैस्ट बालर- अंचित ( कृष्णा वैली ), मैन आॅफ द सिरीज़- प्रषांत (नोबल) एवं अन्य पुरस्कार भी वितरित किये गये। इस आयोजन में अतिथि के रूप में प्रदीप पाटीदार (भाजपा मंडल अध्यक्ष), अनिकेत पाण्डे (विधायक प्रतिनिधि), अषोक नंदा (चेयरमैन, इंटरनेषनल पब्लिक स्कूल) विषेष तौर पर उपस्थित रहे। सैम ग्रुप के वाईस चेयरमैन अविराज चावला ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को बधाई देते हुऐ इस सफल आयोजन की शुभकामनाएँ दी। ज्ञात हो कि सैम क्रिकेट लीग 2022 की शुरूवात रायसेन जिले से हुई और उसके बाद भोपाल, विदिषा और मंडीदीप में इसका आयोजन हुआ।
previous post